टांडा कोतवाल ने अपने हमराह के साथ किया पैदल गश्त लोगो को सुरक्षा का दिलाया भरोसा

0
26

टांडा अंबेडकरनगर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर केशव कुमार अपर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर पश्चिमी विशाल पाण्डेय सीओ टांडा शुभम कुमार के निर्देश पर कोतवाल टांडा दीपक सिंह  रघुवंशी  एसएसआई वेद प्रकाश यादव अपनी टीम  के साथ सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आगामी होली रमजान त्योहार आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक करवाने के लिए टांडा कोतवाली के टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी   अपनी टीम के साथ के  टांडा कस्बा चौक में भीड़भाड़ इलाके में कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में चौक मुबारकपुर चौकी छज्जापुर कस्बा में पैदल गस्त भमण स्थानीय लोगों को सुरक्षा भरोसा दिलाया कि कोतवाली टांडा पुलिस आपके साथ 24 घंटे तैयार है टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने लोगों से की अपील  सभी लोग शांतिपूर्वक होली रमजान  त्यौहार मनाएंगे  वही कोतवाल टांडा दीपक सिंह रघुवंशी  संदिग्ध  व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई वही लोगों से की अपील रोड पर फालतू ना घूमने अन्यथा होगी कार्रवाई वही कोतवाल टांडा दीपक सिंह रघुवंशी ने जहां मौजूद लोगों से हाल-चाल पूछा यदि किसी को कोई भी समस्या हो तत्काल हमको अवगत कराएंगे यह हल्के सिपाही या हल्का दरोगा को वही कोतवाल टांडा  सिंह  रघुवंशी ने लोगों से अपील की शांतिपूर्वक होली रमजान त्यौहार मनाएंगे वहीं मुबारकपुर चौराहे पर रोड किनारे खड़े तीन युवकों को रोककर कड़ी फटकार लगाई कहां रोड किनारे फालतू खड़े मिले तो होगी कार्रवाई  इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव चौकी प्रभारी  सकरावल  राम प्रकाश सिंह‌ उपनिरीक दिनेश राय  हमराही सुमित चौधरी गोविंद कुमार यादव सिपाही महिला  कांस्टेबल हेड कांस्टेबल आदि पुलिसकर्मी  मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here