रिजर्व पेपर से परीक्षा कराने के मामले में केंद्र व्यवस्थापक समेत दो निलंबित

0
27
डीआईओएस ने केन्द्र व बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक के निलंबन का किया है अनुमोदन, सच से उठा पर्दा 
कुशीनगर। पिछले दिनों एक मार्च को अशोक विद्यापीठ में रिजर्व पेपर से परीक्षा कराने के मामले में केंद्र व्यवस्थापक समेत दो को जिला विद्यालय निरीक्षक ने निलंबित कर दिया। लखनऊ से प्रकाशित समाचार पत्रों द्वारा उजागर किए गए रिजर्व पेपर से परीक्षा कराने के मामले को झुठलाने के लिए ऐडी से चोटी लगाने वाले बड़े मीडिया संस्थान धराशाही हो गए। कहना ना होगा कि रिजर्व पेपर से परीक्षा कराने के मामले में अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज के केन्द्र व्यवस्थापक व बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक बनाए गए जितेन्द्र स्मारक इंटर कालेज के सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है जिसका अनुमोदन डीआईओएस ने 5 मार्च कर दिया था।
जनपद के फाजिलनगर विकास खण्ड क्षेत्र के नकटहा मिश्र स्थित अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज द्वारा 1 मार्च को रिजर्व पेपर से परीक्षा कराने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार गुप्त ने अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज व जितेन्द्र स्मारक इंटर कालेज के प्रबन्धक को विभागीय पत्र जारी किया है। पत्रांक /परीक्षा 2025/ 9036-45 /2024-25 दिनांक -5 मार्च-2025 के पत्र मे डीआईओएस ने कहा है कि अपने पत्र दिनांक 3 मार्च-2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से अवगत कराया गया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा 2025 में परीक्षा केन्द्र 1038 अशोक विद्यापीठ इण्टर कालेज, नकटहां मिश्र, कुशीनगर पर तैनात केन्द्र व्यवस्थापक कश्यप कुमार, प्रवक्ता / कार्यवाहक प्रधानाचार्य द्वारा हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा में मूल पेपर सेट न वितरित कर वैकल्पिक पेपर सेट (822-बीएके) परीक्षार्थियों को वितरण कर परीक्षा सम्पन्न कराने के कारण प्रबन्ध समिति की आयोजित बैठक दिनांक 2 मार्च-2025 के प्रस्ताव संख्या -दो के तहत कश्यक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है तथा प्रकरण की तथ्यात्मक एवं अभिलेखीय जांच के लिए जांच समिति का गठन किया गया है। डीआईओएस ने अपने आदेश मे कहा है कि अशोक विद्यापीठ इण्टर कालेज के प्रबन्ध समिति  द्वारा पारित प्रस्ताव  क्रम में कश्यप कुमार के किए गए निलंबन का अनुमोदन प्रदान किया जाता है।
साथ ही निलंबन अवधि के दौरान कश्यप कुमार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। इसी कडी मे जितेन्द्र स्मारक इंटर कॉलेज नरायनपुर कोठी के प्रबंधक को पत्रांक/परीक्षा – 2025- 9046 -55 के जारी आदेश में डीआईओएस ने कहा है कि अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज मे बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए बनाए गए बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक दुर्गेश कुमार यादव सहायक अध्यापक जितेन्द्र स्मारक इंटर कालेज नरायनपुर कोठी के निलंबन का अनुमोदन किया है। डीआईओएस ने निलंबन के दरम्यान दुर्गेश कुमार यादव को जीवन निर्वाह भत्ता देय करने व आरोपी दोनो शिक्षको के खिलाफ विस्तृत जांच कराकर आख्या उपलब्ध कराने का आदेश दोनों प्रबंधकों को दिया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here