सायमा ज़ेहरा ने रखा अपनी जिंदगी का पहला रोजा

0
86
इफ्तार मे शामिल हुए सायमा के रिश्तेदार और दोस्त, सभी ने की जमकर सराहना
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के उपनगर हल्लौर निवासी अंजुमन फरोग मातम के सेक्रेटरी तसकीन हैदर रिजवी की 8 वर्षीय लडकी सायमा जेहरा रिजवी ने रविवार को पहली रमजान के मौके पर अपने जीवन का पहला रोजा रखकर देर शाम मगरिब की नमाज के बाद अपने घर के रिश्तेदारो और अपनी सहेलियों के संग बैठकर रोजा इफ्तार किया।
इस दौरान सायमा के पिता तसकीन हैदर ने उसका उत्साहवर्धन करते हुए उसे नकदी सहित विभिन्न  तोहफे देकर दुआऐ दी।आयोजित इफ्तार पार्टी मे सायमा के बडे पिता जी अकील हैदर, नियाज हैदर, नफीस हैदर, हसन, मोहम्मद, साहिल , पप्पू पल्सर आदि लोग मौजूद रहे।सभी लोगो ने सायमा को उपहार देकर उसकी सराहना की।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here