मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

0
19

लखीमपुर-खीरी ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में शिव मंदिर कॉरिडोर की नींव रखी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने पौराणिक शिव मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन और पूजा अर्चना की। आधारशिला रखने के बाद सीएम योगी ने पब्लिक इंटर कॉलेज स्थित स्वर्गीय राजेंद्र गिरी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि से पूर्व गोला गोकर्णनाथ बाबा का दर्शन करने का सौभाग्य मिला है मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की क्षमता देखनी हो तो प्रयागराज महाकुंभ ही पर्याप्त है। अब तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में आकर आस्था की डुबकी लगाई है।

क्या 60 करोड़ लोग एक निश्चित समय सीमा के अंदर किसी एक स्थल पर एकत्र हो पाएंगे अन्यत्र यह संभव नहीं है, ये केवल प्रयागराज और उत्तर प्रदेश में ही हो सकता है। प्रयागराज में महाकुंभ भव्य और दिव्य तरीके से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को विकास अच्छा नहीं लगता है, वे लगातार नकारात्मक टिप्पणी करके बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।

अच्छे कामों में प्रश्न खड़ा करते हैं, बाधा बनते हैं। उन्होंने कहा कि देश और सनातन के अनुयायियों ने विरोधियों को आईना दिखाने का काम किया है  मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा जिला लखीमपुर खीरी दुधवा नेशनल पार्क के साथ अब शिव मंदिर कॉरिडोर, बायो प्लास्टिक प्लांट, मेडिकल कॉलेज के लिए भी जाना जाएगा। देश जब आजाद हुआ था तो खीरी बहुत पिछड़ा था। आज लखीमपुर में एयरपोर्ट बन रहा है।

बाढ़ का स्थाई समाधान करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ईको और धार्मिक पर्यटन का बढ़ावा देने के साथ धार्मिक एवं आध्यात्मिक धरोहरों को संजोया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि गोला गोकर्णनाथ के पावन कॉरिडोर में जिनकी दुकान गई हैं, दुकान बनवाकर उन्हें विस्थापित किया जाएगा। जिनके आवास गए हैं, उन्हें आवास दिए जाएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल स्वर्गीय राजेंद्र गिरी स्टेडियम के मंच से ही 4500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें गोला गोकर्णनाथ की 1622 करोड़ की विकास परियोजनाएं शामिल रहीं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here