जलालपुर अंबेडकरनगर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित एडवोकेट अधिनियम संशोधन बिल 2025 से क्षुब्द होकर जलालपुर बार एसोसिएशन जलालपुर अंबेडकर नगर ने एक आपात कालीन बैठक की। बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि विधिक परिषद उत्तर प्रदेश के पत्र दिनांक 19 फरवरी 2025 के अनुपालन में हम जलालपुर बार एसोसिएशन जलालपुर जनपद अंबेडकर नगर के अधिवक्ता गण 6 सूत्री ज्ञापन माननीय विधि मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के नाम उप जिलाधिकारी जलालपुर को सौंप कर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित एडवोकेट अधिनियम संशोधन बिल 2025 का विरोध करते हैं और 6 सूत्री मांगों को लेकर बांह में काली पट्टी बांधकर अनिश्चितकालीन तक कार्य बहिष्कार की घोषणा की है। आपातकालीन बैठक बार एसोसिएशन जलालपुर के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में संत प्रसाद पांडे, राजपथ सिंह एडवोकेट रामजतन वर्मा महेंद्र कुमार यादव, पंकज मिश्रा, सुरेश सिंह, ललित नारायण मिश्र, ग्रिजेश, सत्य प्रकाश मिश्रा, कुंवर बहादुर यादव समेत सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ताओं ने मौजूद होकर बैठक में लिए गए निर्णय की सहमति प्रदान की है।
जलालपुर बार एसोसिएशन ने क़ानून मंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Also read