अभियुक्तो के कब्जे से 15 बोरी गेहू/चावल, ₹12,000/- नगद व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मारुती ईको वाहन (UP51BR4593) बरामद
इटवा सिद्धार्थनगर। डॉ. अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बृजेश वर्मा क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ के कुशल पर्यवेक्षण व गौरव सिंह प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ के कुशल नेतृत्व में थाना ढेबरुआ पुलिस द्वारा दिनांक 20.02.2025 को मु0अ0सं0- 28,29/2025 धारा-303(2),317(2) BNS से सम्बंधित अभियुक्तगण को गिरफ्तार/बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर आज दिनांक 21.02.2025 को मा न्यायालय भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए लोगो में रवीन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय साकिन वार्ड नं0 15 रामजानकी नगर कस्बा व थाना इटवा, सहबाज खान पुत्र मो0 मुस्तकीम साकिन डॉ मुस्तफा गली कस्बा व थाना इटवा, रवि सोनी पुत्र जटाशंकर सोनी साकिन वार्ड नं0 13 गुरुगोविन्द नगर कस्बा व थाना इटवा, विशाल अग्रहरि पुत्र सरजू नाथ अग्रहरि साकिन सिरसिया रोड कस्बा व थाना इटवा हैं उनके पास से 15 बोरी गेहू /चावल, घटना में प्रयुक्त 01 अदद वाहन UP51BR4593 मारुती ईको कार, ₹12,000/- नगद बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रामजी यादव, जयप्रकाश प्रसाद थाना ढेबरुआ, मु0आ0 अजीत कुमार, अवनीश प्रताप सिंह थाना ढेबरुआ, आ0 विशाल सिंह, पंचम यादव थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
Also read