जौनपुर(बदलापुर) बार एसोसिएशन तहसील बदलापुर एवं नवागत उप जिलाधिकारी डॉ. योगिता सिंह के बीच बुद्धवार को तहसील सभागार में संक्षिप्त परिचय का आदान-प्रदान आयोजित किया गया। परिचय के दौरान एसडीएम ने कहा कि हमारा देश अनेकता में एकता वाला देश है, जहां सभी मिलजुल कर रहते हैं। बार और बेंच एक सिक्के के दो पहलू हैं। हमारे और आपके बीच आयी किसी भी समस्या का निस्तारण आपसी सामंजस्य से ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों एवं न्यायिक प्रक्रिया में वैधानिक बिन्दुओं पर सदैव आप सब के साथ कन्धा से कन्धा मिला कर चलूंगी । एसडीम डॉक्टर योगिता सिंह ने कहा कि आप सब नियमित न्यायालयों के संचालन में अपना सहयोग दें ताकि शासन की मंशा के मुताबिक वादकारियों का हित संभव हो सके। बार अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि अधिवक्ता वादकारियों के हित के लिए समर्पित भाव से नियमित न्यायालयों में उपस्थित रह कर काम करना चाहता है । किन्तु अधिकारियों की लापरवाहीं कोर्ट चलानें बाधक बनता है। उन्होंने नवागत एसडीएम डॉ योगिता सिंह से कहा कि पूर्व की पत्रावलियों को सुन कर उसको निस्तारित करनें में सहयोग करें। ताकि बार बेंच की गरिमा बनी रहे। इस दौरान तहसीलदार राकेश कुमार अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी ,विनोद सिंह , हरी लाल पाल ,उदधि प्रसाद पाठक ,विवेक पाण्डेय ,पवन पाण्डेय , खेताल चन्द यादव , उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ,विनय पाल ,लालता प्रसाद ,आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
बार एवं बेंच एक सिक्के के दो पहलू- एसडीम डॉ योगिता
Also read