फिल्म मुग़ल में अक्षय कुमार निभाएंगे गुलशन कुमार का किरदार
अभिनेता अक्षय कुमार संगीत मुग़ल गुलशन कुमार के बायोपिक में गुलशन कुमार का किरदार निभाएंगे . गुलशन कुमार संगीत को दुनिया के ‘मुगल’ कहा जाता था । लोगों के दिल तक पहुंचने के पीछे उनके गाए गए भक्ति गीतों का भी बहुत बड़ा हाथ है। और अब उनकी पत्नी सुदेश कुमारी उनके जीवन पर आधारित फ़िल्म को प्रोड्यूस करने वाली है जिसका नाम है ‘मुगल’।भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनियों में से एक- टी सीरीज के पीछे गुलशन कुमार का ही नाम हैं. अपने पूरे जीवन के दौरान, उन्होंने हर भारतीय के दिल में अपनी नाम की छाप छोड़ी थी. उन्होंने अपनी शुरुआत भक्ति गीतों से की थी, जिसके लिए हर किसी ने गुलशन कुमार को काफी सराहा था.
इस बारे में अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है की ” मेरा सौभाग्य था की मुझे गुलशन कुमार को जानने का मौका मिला था , हमारी मुलाकात मेरी पहली फिल्म सौगंध के दौरान हुई थी , हम दोनों में काफी चीज़े कॉमन थी और हम दोनों का बैकग्रॉउंड भी सेम था , . मैं गुलशनजी का किरदार स्क्रीन पर उतारने के लिए बहुत उत्साहित हूं.’
सुभाष कपूर ने कहा है, ‘जब विक्रम मल्होत्रा ने मेरे साथ फिल्म मुग़ल को शेयर किया, तो यह मेरे लिए विश्वास करना थोड़ा मुश्किल था. मैं हमेशा से ही अपने टीम से कहा करता था की मुझे गुलशनजी के जीवनी पर एक फिल्म बनाना चाहता हु और अब मैं उस फिल्म को डायरेक्ट करने वाला हु “
इस बारे में गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार का कहना है की ” मुग़ल यह फिल्म मेरे लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है, यह फिल्म बनाना मेरा सपना रहा है, और मुझे ख़ुशी है की मेरा यह सपना सच होने जा रहा है, मुझे पता था की मैं एक दिन मुग़ल बनाऊंगा और अपने पिता की दिलचस्प कहानी पूरी दुनिया को दिखाऊंगा, और इस किरदार के लिए अक्षय मेरी पहली पसंद थे, उनसे बेहतर और कोई इस किरदार को नहीं निभा सकता. और मुझे इस बात की भी ख़ुशी है की मेरी माँ सुदेश कुमारी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है.
गुलशन कुमार अपनी छोटी बेटी तुलसी कुमार के बहुत करीब थे , और इसी वजह से उन्होंने तुलसी कुमार जन्मदिन पर फिल्म की घोषणा करने का फैसला किया। 2017 के अंत में मुगल की शूटिंग शुरू होगी