जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास योजना अन्तर्गत बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल, विशिष्ट अतिथि विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि इस फन्ड से जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास कराकर बधाई के पात्र है। 69 लाख का यह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बन रहा है। इस भवन के बन जाने से यहां के आम जनमानस के लिए लाभकारी होगा। मै घोषणा करता हूॅ कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपकरण सीएसआर फन्ड भारत सरकार से दिलाऊंगा। विशिष्ट अतिथि विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने शिलान्यास ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन बहुत समय से जर्जर था। जिला प्रशासन के सहयोग से बन रहा है। विधायक ने जिलाधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के शिलान्यास के अवसर पर बधाई दी। जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान ने कहा कि बरसात के समय में इस स्वास्थ्य केन्द्र में पानी भर जाता था।
जिलाधिकारी ने शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर सभी का आभार प्रकट किया। कहा कि इस भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण 6 माह में एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा अतिथियों एवं अन्य सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, मा0 सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल व अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Also read