फिरोजाबाद : सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत

0
121

मटसेना थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि दो फाइनेंस कर्मियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना उत्तर क्षेत्र के विभव नगर निवासी राहुल सैनी (24) और सत्कार टाकीज कोटला रोड निवासी उमंग कुमार (26) दोनों दोस्त और सिरसागंज स्थित एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। गुरुवार देर रात दोनों बाइक से सिरसागंज से घर लौट रहे थे। बाइक राहुल चला रहा था। थाना गांव मोढ़ा के पास बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर दबरई चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। दोनों के परिजन भी आ गए। दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। शुक्रवार को पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

इस सम्बंध में मटसेना इंस्पेक्टर प्रेम शंकर पांडेय ने बताया कि बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे में इन दोनों की जान गयी है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here