मतगणना में लगे कार्मिकों एवं पर्यवेक्षकों को दिया गया विस्तृत प्रशिक्षण।

0
317

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर : लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना के दृष्टिगत जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय के निर्देशन एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला की उपस्थिति में मतगणना कार्य हेतु नियुक्त किये गये कार्मिकों एवं मतगणना, संकलन में लगे पर्यवेक्षकों को विस्तृत प्रशिक्षण डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार हमीरपुर में आयोजित किया गया।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन.2024 के मतपत्रों की मतगणना हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर से लगाये गये 152 मतगणना कार्मिकों तथा मतगणना सुपर वाइजर, मतगणना माइको आब्जर्वर, मतगणना सहायक एवं मतगणना चतुर्थ सहायक व मतगणना डाक मतपत्र में लगे 56 कार्मिकों तथा मतगणना पर्यवेक्षक (डाक मतपत्र), मतगणना माइको आब्जर्वर (डाक मतपत्र), मतगणना सहायक प्रथम, मतगणना सहायक द्वितीय एवं मतगणना संकलन में लगे 06 पर्यवेक्षकों का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 30.05.2024 को ए०पी० जे० अब्दुल कलाम सभागार में प्रातः 11ः00 बजे से 1ः00 बजे तक मतगणना एवं ई०बी०एम० का विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक मतगणना सहायक (डाक मतपत्र) के कार्मिकों को कन्ट्रोल रूम में मतपत्रों की गिनती हेतु विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें सभी को अवगत कराया गया कि स्ट्रांग रूम से मशीन, काउंटिंग टेबल पर आने पर सर्वप्रथम मतगणना अभिकर्ताओं को दिखाएंए कि यह मशीन उसी बूथ की है जिस पर मतदान हुआ है। कंट्रोल यूनिट की सभी सील को तोड़ने से पहले मतगणना अभिकर्ताओं को अवश्य दिखाएं, इसके उपरांत टोटल का बटन दबाकर मशीन के टोटल को मतपत्र लेखा 17 सी से मिलान करें तथा स्वयं संतुष्ट होने के बाद अभिकर्ताओं को भी दिखाएं। इसके उपरांत रिजल्ट सेक्शन में जाकर रिजल्ट का बटन दबाए तथा उम्मीदवार वार परिणाम 17 सी भाग 2 पर नोट करें एवं सभी उम्मीदवारों के मतों का टोटल करने के उपरांत इस टोटल को मतपत्र लेखा से मिलान करें। यदि कोई मशीन ऑन नहीं होती है अथवा मशीन से संबंधी कोई और समस्या होती है तो एआरओ को सूचित करते हुए आगामी कार्यवाही करें। यह भी बताया गया कि काउंटिंग के दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन,चार्जर, स्मार्ट वॉच, केलकुलेटर एवं अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ में लेकर नहीं आएंगे। मतगणना कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 03 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा, इसमें प्रत्येक दशा में सभी मतगणना कार्मिक प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना तिथि दिनांक 04 जून 2024 को प्रातः 6ः00 बजे सभी मतगणना कार्मिक प्रत्येक दशा में मतगणना स्थल मंडी समिति पर उपस्थित होकर कार्मिक पंडाल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
प्रशिक्षण के समय अपर जिलाधिकारी न्यायिक, डॉ0 नागेन्द्र नाथ यादव ने मतगणना कार्मिकों से कहा कि मतगणना का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसमें सावधानी पूर्वक कार्य करें, किसी प्रकार की त्रुटि न होने पाए। सभी मतगणना कार्मिक प्रशिक्षण में मतगणना कार्य को भली भांति पूर्वक समझ ले।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुमार शुक्ला,डिप्टी कलेक्टर सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा,जिला बेंसिक शिक्षाधिकारी आलोक कुमार सिंह,परियोजना निदेशक साधना दीक्षित, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी अरविन्द्र कुमार सिंह सहित मतगणना कार्मिक उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here