लखनऊ में रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या: पुलिस को अहम सुराग, जल्द बड़ा खुलासा संभव

0
118

पुलिस ने रविवार रात देवेंद्र दुबे के कार चालक तेलीबाग के रहने वाले अखिलेश और उसके भाई रवि समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की। फुटेज और पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने कई कड़ियां जोड़ी। इसके बाद हिरासत में लिए गए तीन लोगों को पुलिस ने छोड़ दिया। साक्ष्यों के आधार पर एक ड्राइवर दो अन्य की भूमिका संदिग्ध देख उन्हें रोक लिया।

लखनऊ। इंदिरानगर सेक्टर 20 में सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे के घर लूटपाट के बाद पत्नी मोहिनी की हत्या घर के एक बेहद करीबी ने साथी के साथ मिलकर कर की थी। पुलिस ने करीबी समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अफसरों ने जल्द ही घटना के राजफाश का दावा किया है।

पुलिस ने रविवार रात देवेंद्र दुबे के कार चालक तेलीबाग के रहने वाले अखिलेश और उसके भाई रवि समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की। फुटेज और पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने कई कड़ियां जोड़ी। इसके बाद हिरासत में लिए गए तीन लोगों को पुलिस ने छोड़ दिया। साक्ष्यों के आधार पर एक ड्राइवर दो अन्य की भूमिका संदिग्ध देख उन्हें रोक लिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वारदात में एक ऐसा व्यक्ति शामिल है, जिसे घर की हर बात के बारे में जानकारी थी। घर में बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के बीच चल रहे विवाद का उसने फायदा उठाया। साथी के साथ मिलकर उसने वारदात कर डाली। लूट के बाद रुपये और जेवर लेकर भाग निकला था।

संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध आकाश कुलहरि ने बताया कि कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम को कई अहम सुराग आरोपितों के बारे में मिले हैं। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिले अहम साक्ष्य

पुलिस को सीसी फुटेज से हत्यारों के संबंध में अहम साक्ष्य मिले हैं। उसी आधार पर संदिग्धों और वारदात में शामिल घर के करीबी को पुलिस टीम ने पकड़ा था। सोमवार को पुलिस ने घटना के संबंध में देवेंद्र नाथ दुबे से काफी देर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बेटे प्रतीक को अलग रखा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here