अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोग बड़ी संख्या में घरों से निकलकर मतदान कर रहे हैं, इसी क्रम में जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने जीजीआईसी स्थित मतदान केंद्र पर पहुंच अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है, इस बीच 10 ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी पाई गई जिसको रिस्पांस टीम भेज कर तत्काल ठीक कर दिया गया। इसके अतिरिक्त जिले में मतदाताओं की सुविधा के लिए गर्मी को देखते हुए तरह-तरह की अन्य सुविधाएं भी प्रदान की गई है। वहीं रसिया से एमबीबीएस कर रहे पीयूष पटेल ने भी किया वोट उन्होंने बताया की पहले मेरा टिकट 1जून को था लेकिन जैसे ही पता चला हमारे यहां वोटिंग 20 मई को है तो मैने टिकट को रिसेड्यूल किया और डायरेक्ट फ्लाइट मास्को टू दिल्ली किया… फिर मॉर्निंग वंदे भारत पकड़ कर डायरेक्ट पॉलिंग बूथ पर आ रहा मेरा मानना है हमें लोकतंत्र का हिस्सा बनने को लेकर गर्व महसूस हो रहा है। मुद्दे को लेकर किए गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि हम ऐसी सरकार चाहते हैं,जो सब का विकास करें, युवाओं के लिए और बुजुर्गों के लिए सबके विकास का कार्य करें। उन्होंने बेरोजगारों के लिए रोजगार की अपेक्षा करते हुए कहा कि अयोध्या तेज गति से विकसित हुई है यह अपने आप में एक बड़ा मुद्दा है।