ग्राम टेढ़ा में आग से सवा सौ बीघे की फसल जलकर हुई राख

0
69

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर। सुमेरपुर ब्लॉक सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम टेढ़ा में विद्युत तार टूट कर खेत में गिर जाने से एक दर्जन किसानों की सवा सौ बीघे खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई , आग से करीब 30लाख की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है, सूचना पाकर देर से पहुंची फायर ब्रिगेड की मशीन ने आग पर पूरी तरह काबू पाया, इसी तरह ग्राम चंदौखी में भी अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन बीघे फसल जलकर खाक हो गई है,
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार टेढ़ा गांव के पचखुरा रोड के किनारे नलकूप के पास मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे राजन सिंह के खेत में विद्युत तार टूट कर गिर पड़े तो खड़ी फसल में आग लग गई, हवा का रुख पाकर पल झपकते ही आग ने विकराल रूप ले लिया तो एक दर्जन किसानों की सवा सौ बीघे में खड़ी गेहूं की फ़सल स्वाहा हो गई मौके पर पहुंचे किसान देखते ही रह गए, फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद मशीन जब तक पहुंची सवा सौ बीघे की फसल स्वाहा हो चुकी थी, आग से रामासरे तिवारी की 30 बीघे, हरिचरन चंदेल 30 बीघे, कैलाश साहू 12 बीघे,कौशल किशोर साहू 6 बीघा, पुत्तन साहू 6 बीघा, रमेश साहू 4बीघा ,दिनेश साहू 4बीघा ,महेश साहू 4बीघा , रामनरेश 6 बीघा, राजेंद्र सिंह 6 बीघा तथा प्रेमा देवी की 6 बीघा कुल 124 बीघे फसल जलकर नष्ट हुई है, जिससे किसानों का करीब 30 की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी तरह ग्राम चंदौखी में दिनेश श्रीवास्तव के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई तो तीन बीघे की फसल जलकर स्वाहा हो गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here