Thursday, May 2, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurईद मिलन कार्यक्रम मुशायरा के साथ संपन्न

ईद मिलन कार्यक्रम मुशायरा के साथ संपन्न

अवधनामा संवाददाता

“उनका एहसान है जिन्होंने मुझे कब्र में रख दिया करीने से
मौत के बाद लौट कर लेकिन जिंदगी ने कभी नहीं देखा”

ललितपुर। गोविंद सागर बांध ग्रुप का ईद मिलन समारोह स्वामी अनुराग अमर के आवास पर मुशायरा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ललितपुर जनपद के जाने-माने शायर भाई करीम असर, जहीर ललितपुरी, आचार्य लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा एवं स्वामी अनुराग अमर ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए स्वामी अनुराग अमर ने कहा कि ईद का त्योहार खुशियों का त्यौहार है, आज हम सब यहां मिलकर ईद को खुशियों के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा भारत वर्ष में त्योहार हमें आपस में भाईचारा एवं प्रेम का संदेश देते हैं हमें मिलजुल कर रहना और आपस में प्रेम करना सिखाते हैं। ललितपुर के जाने-माने शायर करीम असर ने अपनी शायरी गजल एवं गीत प्रस्तुत किया। उनका गीत फूलों का गुलदस्ता प्यारा हिंदुस्तान हमारा है को श्रोताओं ने बहुत सराहा। जहीर ललितपुरी द्वारा से सुनाई गई गजल अपने सीने में झांक कर दिल को आदमी ने कभी नहीं देखा, एहसास का समुंदर है जो किसी ने कभी नहीं देखा की श्रोताओं ने सराहना की। आचार्य लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा ने अपनी कविता अंतर तो है में बहुत से अंतरों को प्रस्तुत किया, जिसका श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया। अंत में स्वामी अनुराग अमर ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर अमर सिंह सेवा निवृत अधीक्षण अभियंता ने की। कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति सहायक अभियंता हाकिम सिंह, बिक्री कर विभाग के सेवानिवृत्ति प्रशासनिक कविता अधिकारी भारत लाल सेन, जिला सहकारी बैंक के सेवानिवृत प्रबंधक संग्राम सिंह यादव, एवं सुरेश यादव, संख्या सहायक जिला विकास विभाग विजय श्रीवास्तव, सहकारी समिति के सेवानिवृत सचिव राम गोविंद शिल्पकार, वीणा वादिनी विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज टाटा, बृजेश गुप्ता, गिरिजेश जी, ठेकेदार रामखेलावन सिंह यादव, मोहन यादव एवं अजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular