Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurकाम में लापरवाही नाकाबिले बर्दाश्त: जिलाधिकारी

काम में लापरवाही नाकाबिले बर्दाश्त: जिलाधिकारी

अवधनामा संवाददाता

विकास के पैरामीटर में खराब चल रहे सचिव कार्यशैली में करें सुधार।

हमीरपुर। जिलाधिकारी राहुल पाडेय की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला की उपस्थित में विकास कार्यो की विभिन्न पैरामीटर यथा आवास,ग्राम विकास, पंचायतीराज में हो रही खराब प्रगति के संबंध में सचिवों की समीक्षा बैठक डा.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विकास खण्डों के सचिवों के विकास के विभिन्न पैरामीटर में खराब प्रगति करने वाले सचिवों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विकास की गति प्रदान करने में सचिव एक धुरी की भूमिका अदा करता है। आपके कार्यो के द्वारा ही जनपद की छवि बनती व बिगड़ती है। उन्होने सचिवों से रूबरू होते हुए कहा कि विकास के विभिन्न पैरामीटर में खराब चल रहे सचिव अपनी कार्यशैली में सुधार करें। उन्होने कहा कि आप लोगो की कार्यशैली की वजय से प्रदेश में जनपद की छवि खराब हो रही है। उन्होने कहा कि जो भी पंचायत सहायक काम नही कर रहे है,उनको प्रस्ताव पास करके सेवा समाप्त करें। काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि तंत्र में काम करने वालों की जगह है, काम न करने वालों की कोई जगह नही है।बैठक में चार्ज न देने वाले निलंबित सचिवों की सूची बनाकर संबंधित सचिवों को चार्ज देने का एक अवसर प्रदान करने के बाद चार्ज न देने वाले सचिवों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश संबंधित को दिए।जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को अपने स्तर से सचिवों की साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सचिवों का दायित्व काम करने का है, तथा उनके कार्यो का परिवेक्षण करने का दायित्व संबंधित एडीओ पंचायत तथा खण्ड विकास अधिकारियों का है। विकास के विभिन्न पैरामीटर में खराब प्रगति वाले सचिवों के साथ अगले 15 दिन में सुधार नही होने पर संबंधित सचिवों के साथ-साथ परिवेक्षणीय अधिकारियों का दायित्व निर्धारित किया जायेगा। उन्होने कहा कि सभी आवेदनों को समय सीमा पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सभी पंचायत सचिवों,एडीओ पंचायत,खण्ड विकास अधिकारियों को आवास पंचायतीराज के पैरामीटर में खरा उतरकर जिले की छवि सुधारने के निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक नागेन्द्र नाथ यादव,परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 साधना दीक्षित, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular