डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक संपन्न

0
1256

अवधनामा संवाददाता

सर्वसम्मति से वार्षिक बजट को किया अनुमोदित

सहारनपुर। डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड की 75वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में आज बैंक की प्रगति रिपोर्ट के साथ-साथ बैंक की आय व्यय का ब्यौरा विस्तार से प्रस्तुत किया। इस दौरान बैंक की भविष्य की प्रस्तावित योजनाओं को भी सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्रमुखता से किसानों को 3 लाख रूपये तक का ऋण दिये जाने का प्रस्ताव भी रखा गया और वार्षिक बजट को सर्वसम्मति से अनुमोदित कर दिया गया।
आज दिल्ली रोड स्थित एक बैंकट हॉल के सभागार में वार्षिक सामान्य निकाय बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश के संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सहकारिता आर्थिक उन्नति की रीढ़ है और इस लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले देश में सहकारिता को और अधिक प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष चौधरी राजपाल ने कहा कि बैंक की जिले में 30 शाखाएं कार्यरत हैं। सहकारिता आन्दोलन की शुरूआत वर्ष 1904 में हुई है। हमारा उद्देश्य मजदूर, किसान, गरीब, बेरोजगार व निर्बल वर्ग को जीवनयापन के साथ प्रगति के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने अवगत कराया कि जिले के कृषकों को मात्र 3.00 प्रतिशत की ब्याज दर पत्र ऋण मुहैया कराया जा रहा है, जो सभी बैंकों से कम है। साथ ही भूमि बन्धक कर 03.00 लाख से ऊपर के ऋण है।
बैंक के सचिव व मुख्य कार्यपालक अधिकारी मिहिर कुमार मिश्र ने योगेन्द्र पाल सिंह, संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक, सहकारिता, सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर, सूर्य नारायण मिश्र, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, सहारनपुर को पुष्प, स्मृति चिन्ह देकर एवं साल उढ़ाकर स्वागत किया। उन्होंने वर्ष 2021-22 एवं वर्ष 2022-23 की कार्यवाही का ब्यौरा देते हुए आय-व्यय से सभी को अवगत कराते हुए बैंक द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि बैंक द्वारा सदस्य समितियों के माध्यम से जनपद के कृषकों को मात्र 3.00 प्रतिशत ब्याज दर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। बैंक का वर्ष 2021-22 का लाभ शुद्ध अंकन 383.07 लाख एवं वर्ष 2022-23 का शुद्ध लाभ अंकन 426.13 लाख रूपया रहा है। बैठक में बैंक के वर्ष 2021-22 एवं वर्ष 2022-23 के विभिन्न कार्यकलापों, बैलेन्सशीट, लाभ-हानि तथा बजट पर विचार-विमर्श किया गया जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
मुजफ्फरनगर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन रामनाथ सिंह ने कहा कि जिले में सहकारी बैंकों द्वारा आधुनिक तकनीक का समावेश कर अपने जनपद में किसानों को उच्च गुणवत्ता की बैंकिंग सेवा उपलब्ध करायी जा रही है।
इस अवसर पर अध्यक्ष चौ.राजपाल सिंह ने मुख्य अतिथि जसवन्त सिंह सैनी को स्मृति चिन्ह, बुकें देकर एवं शाल उढ़ाकर स्वागत किया गया। बैठक में चौधरी माँगेराम, जिला पंचायत अध्यक्ष सहारनपुर, कीरत सिंह, विधायक गंगोह, मुकेश चौधरी, विधायक नकुड़, राजीव गुम्बर, विधायक, सहारनपुर नगर, देवेन्द्र निम, विधायक रामपुर मनिहारन, पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, पूर्व विधायक श्रीमती शशीबाला पुण्डीर, महिपाल सिंह माजरा, जगपाल सिंह के साथ-साथ जनपद सहारनपुर के महौपौर अजय कुमार सिंह, पूर्व महापौर सजीव वालिया, जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी, डीसीडीएफ के अध्यक्ष सोनेन्द्र सिंह राणा, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार पुण्डीर, ब्लाक प्रमुख दिनेश चौधरी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सभा का संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.महेन्द्र सिंह सैनी ने किया। बैठक के आयोजन में प्रवेश राठी, उपमहाप्रबन्धक, राकेश कुमार, उपमहाप्रबन्धक, कृष्ण कुमार सिंह, उपमहाप्रबन्धक, जगमोहन सिंह, अनुभाग अधिकारी धीरेन्द्र यादव, अनुभाग अधिकारी, अमित कुमार सैनी, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक योगेश्वर सिंह, तौफीक अहमद, रामदत्त आदि ने पूर्ण सहयोग दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here