अवधनामा संवाददाता
पूरा बाजार अयोध्या। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह ने विकास खंड पूरा बाजार ग्राम पंचायत रामपुर सरधा मे खड़ंजा सोलिंग व पक्के नाला का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि गांव का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है इसलिए जब तक गांव में सड़कों का जाल नहीं बिछ जाता और गांव की गलियां पक्की नहीं हो जाती तब तक निर्माण कार्य जारी रहेगा इसके लिए प्रत्येक जनप्रतिनिधि को गांव के विकास के लिए पूरा ध्यान देना होगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने कहा की ग्राम पंचायत रामपुर में राज वित्त आयोग योजना से 18 लाख रुपए की लागत से निर्मित 800 मीटर खड़ंजा मार्ग और 14 लाख रुपए की लागत से 200 मीटर एवं 18 लाख रुपये की लागत से 250 मीटर निर्मित पक्के नाले का लोकार्पण आज हुआ है। उन्होंने उन्होंने कहा कि रामपुर सरधा में सबसे अधिक स्ट्रीट लाइट, दो मार्गों पर पुलिया, तिलकराम के खेत से प्रभाव पब्लिक स्कूल तक सीसी सड़क 300 मीटर का कार्य अभी प्रस्तावित है जिसका निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर प्रधान संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष /अध्यक्ष पूरा अभिषेक सिंह सूर्यवंशी अंकुर ,ने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में राम अभिलाष पांडे ,सूर्यभान सिंह, जनार्दन सिंह ,मयंकेश्वर सूर्यवंशी, श्री नारायण मिश्रा, रामकिंकर मिश्रा ,शिवांश मिश्रा ,हर्षित पांडे ,आकाश सिंह कौशल कौशिक ,प्रेम कुमार ,मनोज, दिनेश, सहित तमाम लोग उपस्थित थे।