टीबी मुक्त भारत बनाने में धर्मगुरु करे सहयोग : डीटीओ

0
143

अवधनामा संवाददाता

सक्रिय टीबी खोज अभियान के चार दिनों में जनपद में हुआ 258864 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग

2116 सम्भावित व्यक्तियों की हुई बलगम की जांच, जिसमे 64 हुए धनात्मक

विशेष अभियान के दौरान 4 दिनों में जनपद में मिले कुल 95 नए रोगी, सभी का उपचार हुआ शुरू

कुशीनगर। क्षयरोग विभाग कुशीनगर द्वारा चलाये जा रहे दस दिवसीय सक्रिय टीबी खोज अभियान के अन्तर्गत बुधवार को जिला क्षयरोग केंद्र के मीटिंग हाल में जनपद भर के सभी धर्मगुरुओं का एक दिवसीय क्षयरोग संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित हुआ।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ एस एन त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत 2025 को साकार करने के लिये आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने स्थानों पर जाकर टीबी रोग के प्रति समाज को जागरूक करे,लोगों को बताया कि इस बीमारी की जाँच एवं उपचार जनपद के सभी सरकारी अस्पतालो पर निःशुल्क उपलब्ध है। जिन व्यक्तियों का उपचार शुरू होता है उनके बैंक खाते में प्रति माह पाँच सौ रुपये की दर से पोषण भत्ता की धनराशि भी दी जाती है। डॉ त्रिपाठी ने जनमानस से अपील किया कि टीबी मुक्त भारत अभियान में आप सभी अपना पूर्ण सहयोग दे। उन्होंने कहा सक्रिय टीबी खोज अभियान के तहत जनपद में हमारी टीमें चिन्हित गाँवो में घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है तथा घर बैठे ही सभी प्रकार की सुविधाएं जो टीबी रोग से सम्बंधित रोगियों को दी जा रही है। जो भी लक्षणयुक्त व्यक्ति मिले वह इस अवसर का लाभ ले सकता है। डॉ त्रिपाठी ने बताया कि अभियान के चार दिनों में कुल 258864 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हुई तथा 2116 सम्भावित व्यक्तियो के बलगम के नमूनों की जाँच में 64 बलगम धनात्मक मिले। चार दिन में जनपद में कुल 95 नये टीबी के रोगी मिले जिनका उपचार शुरू कर दिया गया है। कार्यक्रम को जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुपम मिश्र एवं जिला पीपीएम समन्वयक नितेश राय ने भी संबोधित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here