सिलेंडर लीकेज से लगी आग, लाखों का सामान जलकर स्वाहा

0
827

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्करगंज मोहल्लें में सिलेंडर से आग लगने का मामला आया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला अस्करगंज निवासी जफ़र अहमद पुत्र स्व0 कमरुद्दीन जो रेडीमेट कपड़ो के कारोबारी है और टाउनहाल कचहरी क्लब मैदान मे सर्दियों में गर्म कपड़ों की दुकान लगाते हैं बृहस्पतिवार की दोपहर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई जिससे घर में रखे घरेलू सामान एलइडी टीवी के अलावा दुकान के लिए लाये गर्म कपड़े भी जलकर स्वाहा हो गए।
आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं सूचना मिलने पर दमकल की टीम के अलावा स्थानीय कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
जफ़र अहमद ने बताया की गैस सिलेंडर लीक होने पर एजेंसी से सम्पर्क किया गया जहाँ जांच के बाद कहा गया कि सब ठीक है लेकिन जब घर में खाना बनाने के लिए गैस जलाया गया तो सिलेंडर लीकेज से आग भड़क उठी।
उन्होंने बताया कि दुकान के लिए लाए कपड़ो और घरेलू सामान को लेकर लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here