अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/विंध्यनगर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक(उत्तर) एनटीपीसी लिमिटेड श्री प्रवीण सक्सेना ने नें देश के विशालतम विद्युत सयंत्र एनटीपीसी विंध्याचल का दौरा किया। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान परियोजना स्टेज-5 कंट्रोल रूम, सीटीएम एरिया एवं एफ जी डी एरिया आदि के कार्यों से संबन्धित प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज एवं अन्य महाप्रबंधकगण साथ रहे।
इससे पूर्व सूर्या भवन अतिथि गृह में परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, अध्यक्षा(सुहासिनी संघ) श्रीमती सरोजा फणि कुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज, उपाध्यक्षा(सुहासिनी संघ) श्रीमती सुभा भारद्वाज एवं अन्य महाप्रबंधकगण ने मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) एनटीपीसी लिमिटेड श्री प्रवीण सक्सेना एवं अध्यक्षा(उत्तरा महिला समिति) श्रीमती नीलम सक्सेना का पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया।
तत्पश्चात सूर्या भवन अतिथि गृह में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री प्रवीण सक्सेना एवं अध्यक्षा(उत्तरा महिला समिति) श्रीमती नीलम सक्सेना द्वारा परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज एवं अन्य महाप्रबंधकगण की उपस्थिती में सीएसआर के अंतर्गत एनटीपीसी एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) अहमदाबाद के मध्य विंध्याचल की महिला स्वयं सहायता समूह के सशक्तिकरण हेतु सतत आजीविका अर्जन योजना के तहत मसाला उत्पादन हेतु संयुक्त रूप से समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया गया।
साथ ही इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगण के कर कमलों द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक वैढ़न की 10 बालिकाओं को साइकिल का वितरण भी किया गया।
प्रस्थान के समय मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) एनटीपीसी लिमिटेड श्री प्रवीण सक्सेना एवं अध्यक्षा(उत्तरा महिला समिति) श्रीमती नीलम सक्सेना सूर्य भवन अतिथि गृह के प्रांगण में पर्यावरण के प्रति वचनबद्धता स्वरूप वृक्षारोपण भी किया।