सीडीओ और एडीएम के निरीक्षण में 87 स्वास्थ्य कर्मी मिले अनुपस्थित

0
120

अवधनामा संवाददाता

एक दिन का वेतन रोकने के साथ मांगा स्पष्टीकरण

कुशीनगर। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हकीकत जानने के लिए डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र ने जिले के नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया जिसमें कुल 87 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले जिनका एक दिन का वेतन रोकते के साथ स्पष्टीकरण मांगा।

डीएम के निर्देश पर सीडीओ और एडीएम ने जिन सीएचसी केंद्र का निरीक्षण किया उसमें कसया में 9, कुबेरनाथ में 14, कप्तानगंज में 1, सेवरही में 17, तमकुहीराज में 05, समऊर में 04, खड्डा में 14, सुकरौली में 08 व विशुनपुरा में 10 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। सबसे ज्यादा सेवरही में अनुपस्थित रहे। नाराज अधिकारियों ने सभी का एक दिन का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्वों के प्रति कितना वफादार है, यह निरीक्षण के बाद उनके दायित्वों की पोल खुल गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here