केंदुकी में घर में आग लगने से 7.5 लाख का नुकसान

0
121

7.5 lakh damage due to house fire in Kenduki

मकान स्वामी ने पड़ोस की महिला समेत चार लोगों पर लगाया आग लगाने का आरोप

देवबंद : केंदुकी गांव में मंगलवार को एक घर में आग लगने से लाखों रुपये की नकदी व कीमती जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। मकान स्वामी ने चार लोगों पर घर में आग लगाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।केंदुकी गांव में मंगलवार दोपहर के समय रियाज के घर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई।

आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। रियाज ने कोतवाली में तहरीर देकर पड़ोस की एक महिला समेत उसके परिवार के तीन अन्य लोगों पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया। रियाज के मुताबिक घर में आग उस समय लगी जब वह अपनी दुकान पर था। बताया कि आग लगने से घर में रखी ढाई लाख रुपये की नकदी समेत करीब पांच लाख रुपये के आभूषण व कीमती सामान जलकर राख हो गया है। इतना ही नहीं घर में मौजूद महिलाओं को भी बमुश्किल आग से बाहर निकाला गया। प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here