Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeMarquee50 साल पहले आज के दिन ही देश को झेलना पड़ा था...

50 साल पहले आज के दिन ही देश को झेलना पड़ा था आपातकाल : संजय गोंड

जौनपुर: कांग्रेस के लगाये गये आपातकाल के विरोध काला दिवस के रूप मे जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के नेतृत्व मे मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री संजीव गोंड एव विशिष्ट अतिथि के रूप मे काशी क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे पहले आपात काल के समय जेल मे बंद लोकतंत्र सेनानी को सम्मानित किया गया उसके बाद एक संगोष्ठी आयोजित हुई।

मुख्य अतिथि संजय गोंड ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम आज उस काले दौर को याद कर रहे हैं प्रेस की आजादी खत्म कर दी गई थी बिना केस दर्ज किए पत्रकारों को जेल भेजा गया उस समय कांग्रेस ने बार-बार राष्ट्रपति शासन का गलत इस्तेमाल किया लेकिन, आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है ये बात कांग्रेस को पसंद नहीं आती देश 1947 में आजाद हुआ, लेकिन 1975 में कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपनी हार छुपाने के लिए पूरे देश में आपातकाल लागू कर दिया उस समय विपक्ष की आवाज दबा दी गई, लोगों को जेलों में बंद कर दिया गया कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का झूठा नारा दिया और चुनाव में धोखा किया था।

विशिष्ट अतिथि के रूप मे संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि 1975 में 25 और 26 जून की दरम्यानी रात से 21 मार्च 1977 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी। आज इस आपातकाल को 49 साल पूरे हो गए तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार की सिफारिश पर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत देश में आपातकाल की घोषणा की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular