Monday, May 6, 2024
spot_img
HomeLucknowइकाना में खेले जाएंगे वल्र्डकप के 5 मैच

इकाना में खेले जाएंगे वल्र्डकप के 5 मैच

लखनऊ में 29 अक्टूबर को भारत-इंग्लैंड के बीच होगा मुकाबला; फाइनल 19 नवंबर को

लखनऊ। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहली बार वल्र्ड कप के मैच खेले जाएंगे। यहां कुल 5 मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। जबकि 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच मैच होगा। दरअसल, मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वल्र्ड कप का शेड्यूल जारी किया है। इसमें इकाना को 5 मैचों की मेजबानी दी है।
भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में होगा
टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-इंग्लैंड मुकाबले से होगी। जबकि भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच यानी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद में एक लाख दर्शक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वल्र्ड कप फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
10 शहरों में खेले जाएंगे वल्र्ड कप के मुकाबले
वल्र्ड कप 2023 के मुकाबले 10 शहरों में खेले जाएंगे। जिसमें अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम), बेंगलुरु (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम), चेन्नई (एमए चिदम्बरम स्टेडियम), दिल्ली (अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम), धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम), हैदराबाद (राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, उप्पल) हैं।
इनके अलावा कोलकाता (ईडन गार्डन), लखनऊ (अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम), मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम), पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) शामिल हैं। हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रैक्टिस मैचों की मेजबानी करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular