हमारा आँगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में 40 बच्चे हुवे सम्मानित

0
12

मसौली बाराबंकी। हमारा आँगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को ब्लाक संसाधन केंद्र बड़ागांव मसौली मे सम्पन हुआ कार्यक्रम मे 40 निपुण बच्चो को माला पहनाकर एव प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षक एव आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रही। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव, बाल विकास परियोजना अधिकारी उपेंद्र कुमार उपाध्याय, खंड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर किया।

खंड शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों को मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा ग्रहण कराई जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रेरित करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी उपेंद्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि हमारा आँगन हमारे बच्चे नींव मज़बूत करने का कार्य करता है। निपुण भारत मिशन में शत प्रतिशत बच्चों को निपुण बनाने हेतु एक अध्यापक अपने विद्यालय में क्या-क्या नवाचार कर सकता है यह् एक कुशल शिक्षक की भूमिका है। खंड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने बताया की पब्लिक स्कूलों की तर्ज पर प्ले स्कूल की भांति बच्चों को खेल-खेल में शिक्षित किया जा रहा है आज मसौली ब्लाक निपुण मे आगे है।

एस आर जी अवधेश कुमार पाण्डेय ने निपुण भारत मिशन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला।इस दौरान विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के बच्चो द्वारा स्कूल चलो,जैसे संस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किया गया तथा 40 निपुण बच्चो को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। शिक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के संचालन मे आयोजित कार्यक्रम मे एडीओ आई एस बी मदन गोपाल कनौजिया, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, संजय श्रीवास्तव, बनवारीलाल, विवेक गुप्ता, सचिन कुमार, गरिमा, निशा, कविता सिंह, सुचि ने अपने अपने विचार रखे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here