कोलकाता: कोरोना वायरस के कहर से चीन में अब तक 900 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, वहीं भारत में भी इस बीमारी से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर कोशिशें जारी हैं. चीन, जापान, सिंगापुर से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं.
इस बीच जापान के योकोहामा बंदरगाह पर रोक कर रखे गए लग्जरी क्रूज लाइनर के यात्री और चालक दल के सदस्य पांच फरवरी से परेशान हैं. इस जहाज में कई लोगों के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. आज ही डायमंड एक्सप्रेस नाम के इस क्रूज लाइनर के कैप्टेन ने ऐलान किया कि 66 और लोगों के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. एक दिन पहले तक जहाज के 71 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित थे. नई जानकारी के बाद जहाज़ में अब 137 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.
Corona Virus: "Modi Ji, Please save us", Indians on Japan Cruise Ship who have been quarantined for more than 2 weeks post on Social Media#corona #coronaVirus #DiamondExpress #china #japanhttps://t.co/XPmc3PriXH
— Polimer News (@polimernews) February 10, 2020
..
चालक दल के एक भारतीय सदस्य के मुताबिक जहाज में 160 भारतीय हैं. बिनय कुमार सरकार नाम का ये शेफ़ इससे पहले सोशल मीडिया पर भारत सरकार से मदद की अपील कर चुका है. इस व्यक्ति ने NDTV को बताया कि कोरोना वायरस की वजह से जहाज में लोग काफी परेशान और बेचैन हैं. बिनय सरकार ने कहा कि ‘मोदी जी कुछ भी करके हमलोगों को घर तक पहुंचाइये.’
https://twitter.com/LogicalIndians/status/1226849456995192832?s=20
इस जहाज में 3600 लोग थे. ये जहाज बीस जनवरी को योकोहामा से चला था. 25 जनवरी को हॉन्गकॉन्ग में एक यात्री इस जहाज से उतरा. दो फरवरी को जहाज़ को जानकारी मिली की हॉन्ग कॉन्ग का ये यात्री कोरोना वायरस से पीड़ित था.
“All we want from the Indian government is that we are taken out and kept at an isolated place. Family members are worried. We are scared. We just want to disembark somehow. Please help us” https://t.co/t3yKdfBlwq
— HuffPost India (@HuffPostIndia) February 10, 2020