अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। भारतीय मानव अधिकार जागृति संगठन द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकों ने 209 रोगियों की जांच कर उन्हें उचित उपचार लेने को प्रेरित किया।
नवीन नगर स्थित एक विद्यालय में आयोजित नेत्र जांच शिविर में डॉ.नरेश सैनी, डॉक्टर अश्वनी शर्मा, डॉ. आरएस सेंगर, डॉ.भूपेंद्र शर्मा, डाक्टर राठौर, छोटेलाल आदि अनुभवी डॉक्टरों ने लोगों की न्यूरोलॉजिस्ट, एक्यूप्रेशर, हेल्थ एवं आंखों की जांच की और मरीजों को दवाई भी वितरित की। कैम्प में लगभग 209 लोगों ने अपनी जांच कराई। कैम्प में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पण्डीर, कुलदीप सिंह पुण्डीर, प्रवीण मोगा, उपमा सिंह, लक्ष्मी नारायण वर्मा, अमरनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष अश्वनी राठौर, अनुज राणा, सुनीता नारंग, अनीता रानी, हरप्रीत कौर, मधु मदान, यासमीन सिद्दकी, सीमा सिद्दकी, संगीता शर्मा, कमल श्रीवास्तव, विजयपाल रावत, नरेश कुमार, गोपेंद्र राणा, सागर राणा, अजय ठाकुर, महिपाल, सोनिया आदि पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।