नवी मुंबई में चारमंजिली इमारत ढहने से दो घायल, राहत कार्य जारी

0
123

नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर इलाका स्थित शाहबाज गांव में शनिवार सुबह चार मंजिली इमारत ढह जाने से दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य कर रही हैं। मलबे में एक अन्य व्यक्ति के दबे होने की आशंका है, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार बेलापुर के शाहबाज गांव में चार मंजली इमारत के नीचे एक सैलून है। अचानक सैलून के मालिक ने बिल्डिंग में कंपन महसूस किया। उसके शोर मचाने पर वहां रहने वाले तमाम लोग बिल्डिंग से सुरक्षित निकल गए। इसके कुछ ही देर बाद पूरी बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई। मलबे में तीन लोग दब गए जिनमें से फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ के जवानों ने दो लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।एक अन्य की तलाश जारी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here