अवधनामा संवाददाता
मतदेय स्थल पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा बीच होगा मतदान
पोलिंग पार्टियों के रवानगी से पूर्व प्रेक्षा, डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण
कुशीनगर। अंतिम चरण का मतदान कराने के लिए शुक्रवार की शाम पोलिंग पार्टियां अपने अपने मतदेय स्थल पहुंच गई। प्रमुख दलों समेत नौ प्रत्याशियों का भाग्य आज 18 लाख मतदाता ई बी एम में कैद करेंगे। मतगणना 4 जून को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न होगी।
मतदान को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराये जाने हेतु रिटर्निंग आफिसर/जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा संयुक्त रुप से बुद्धा पार्क, जिला स्टेडियम, पुलिस लाइन ग्राउंड रविंद्र नगर धुस से पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभावार पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि 01 जून 2024 को सातवें चरण में 65- कुशीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होना है, जिसके लिए सातों विधानसभा क्षेत्रों मे कुल 2633 बूथ बनाये गये है। 329 खड्डा विधानसभा क्षेत्र में 354 बूथ, 330-पडरौना विधानसभा क्षेत्र में 370 बूथ एवं 335 रामकोला- (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र में कुल 357 बूथ, 333 कुशीनगर विधान सभा में 377 बूथ, हाटा विधान सभा 374 बूथ , 331 तमकुहीराज विधान सभा में 394, फाजिलनगर विधान सभा में 407 बूथ बनाये गये है। निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में 17 जोनल मजिस्ट्रेट के अंतर्गत 217 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में लगाए गए है। जनपद में 7 जोनल मजिस्ट्रेट अतिरिक्त रिजर्व में लगाए गए है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायतें सी विजिल पर दर्ज करा सकते हैं।मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के देख-रेख में आज बुद्धा पार्क, जिला स्टेडियम, पुलिस लाइन ग्राउंड से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। उन्होंने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सब अपने-अपने जोन एवं सेक्टर में भ्रमणशील रहकर निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न करायेगें। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक गुंजन द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार सिंह सहित पुलिस/प्रशासन सहित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।