इतिहास के पन्नों में 05 जूनः ऑपरेशन ब्लू स्टार की टीस

0
117

देश-दुनिया के इतिहास में 05 जून की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। वैसे तो इतिहास में हर तारीख किसी न किसी अहम घटना से जुड़ी होती है। 05 जून ऐसी तारीख है, जिसने देश और दुनिया पर अपनी छाप छोड़ी। जून का पहला सप्ताह और उसमें भी पांच जून की तारीख देश के सिखों के जहन में एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। भारतीय सेना ने इसी तारीख को पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में प्रवेश किया था। सिखों के इस सर्वाधिक पूजनीय स्थल पर सेना के अभियान को ऑपरेशन ब्लू स्टार नाम दिया गया था।

दरअसल भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी देश के सबसे खुशहाल राज्य पंजाब को उग्रवाद के दंश से छुटकारा दिलाना चाहती थीं, लिहाजा उन्होंने यह सख्त कदम उठाया और खालिस्तान के प्रबल समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले का खात्मा करने और सिखों की आस्था के पवित्रतम स्थल स्वर्ण मंदिर को आतंकवादियों से मुक्त करने के लिए यह अभियान चलाया। समूचे सिख समुदाय ने इसे हरमंदिर साहिब की बेअदबी माना और इंदिरा गांधी को अपने इस कदम की कीमत अपने सिख अंगरक्षक के हाथों जान गंवाकर चुकानी पड़ी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here