Tuesday, May 7, 2024
spot_img
HomeMarqueeसीतापुर रेलवे लाइन बंद हुई तो शुरु कर दिया यह काम

सीतापुर रेलवे लाइन बंद हुई तो शुरु कर दिया यह काम

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA..
ट्रेनों तथा बसों में यात्रियों को लूटने वाले हुए गिरफ्तार
नशीली पाउडर को खाने में मिलाकर करते थे लूटने का काम
फ़ोटो-गिरफ्तार चारो अभियुक्त

लखनऊ।राजधानी में पिछले पांच वर्षों से रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन तथा चलती ट्रेनों में बाहर से नौकरी करके आने वाले लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाले गिरोह का आखिर पर्दाफाश हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना वजीरगंज के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ के कुशल नेतृत्व में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी व् क्षेत्राधिकारी चौक राधेश्याम राय के कुशल निर्देशन में गठित टीम के सदस्य थानाध्यक्ष वजीरगंज पंकज कुमार सिंह ने थानाक्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर कृष्णा टावर के बगल में बनी बिल्डिंग में पूर्वी व दक्षिणी किनारा के पास से चार अभियुक्तों को राहुल,रामचंद्र,सुभाष चंद्र तथा सुधीश कुमार को गिरफ्तार किया।सभी अपराधी सीतापुर जिले से है। अपराधियो के पास से नौ मोबाइल फ़ोन,28000 नकद,कपडे बर्तन तथा 180 टेबलेट लोरजेपाम की नशीली गोलिया बरामद हुआ है।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया की उनका निशाना अक्सर बाहर से आने वाले यात्री होते थे जो नौकरी करके अपने गाव घर जाने को होते थे।पहले यह लोग लख़नऊ से लखीमपुर खीरी तथा वहा से सीतापुर तक जहर खुरानी का काम करते थे लेकिन सीतापुर की लाइन बंद होने के कारण इन लोगो ने लखनऊ सीतापुर लखीमपुर के बस स्टेसनो को अपना चोरी का अड्डा बना लिया।गिरफ्तार अपराधियो के विरुद्ग क़ानूनी कारर्वाई की जा रही है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular