Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeHealthसर्दियों में भी चाहते है गोरा दिखना तो आपके लिए यह खबर

सर्दियों में भी चाहते है गोरा दिखना तो आपके लिए यह खबर

JOIN US-9918956492———————————-
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े—————– 
सर्दियों के मौसम में अक्सर लोगों की त्वचा रुखी हो जाती है. साथ ही क्रीम लगाने से त्वचा पर कालापन आने लगता है. दरअसल, रुखी त्वचा से चेहरे के टिशूज सिकुड़ जाते हैं और रंग सांवला होने लगता है. हालांकि, इस समस्या से सभी को निपटना पड़ता है. लेकिन, ज्यादातर लोग ये नहीं जानते कि इस मौसम में अपनी त्वचा को कैसे स्वस्थ्य और गोरा रखा जाए. ब्यूटी एक्सपर्ट्स की मानें तो कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें निरंतर एक हफ्ता करने से ही कालेपन की समस्या दूर हो सकती है. आइये तो जानते हैं कौन सी वो 4 चीजें हैं जिनके इस्तेमाल से कालापन दूर किया जा सकता है.

किस वजह से बढ़ता है कालापन?

त्वचा की समस्या जैसे मुहासे और दाग होने से त्वचा मोटी और डार्क हो जाती है.

विटामिन A, C, B की कमी से त्वचा पर रूखापन आता है. इससे सांवलापन बढ़ता है.

लिवर प्रॉब्लम लंबे समय तक रहने पर इसका निगेटिव असर स्किन की सेल्स पर होता है. इससे सांवलापन बढ़ता है.

हॉर्मोनल बदलाव का इफेक्ट स्किन पर होता है. इससे सांवलापन बढ़ता है.

ज्यादा धूप में रहने से कॉम्प्लेक्शन डल होने लगता है.

क्या है वो 4 चीजें जिनसे गोरी होगी स्कीन

1. ब्लैक टी (काली चाय)
काली चाय को रूई में भिगोकर स्कीन पर लगाने से रंग गोरा होता है. साथ ही इसके पीने से टॉक्सिन्स दूर होते हैं. फेयरनैस बढ़ती है.

2. एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाएं. इसे सूखने के बाद ठंडे पानी से धो दें. इससे गोरापन बढ़ता है. एलोवेरा जूस पीने से चेहरे की चमक बढ़ती है.

3. नारियल पानी
नारियल पानी को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं. इसे दस मिनट बाद धो दें. नारियल पानी पीने से भी टॉक्सिन्स दूर होते हैं और फेयरनैस बढ़ती है.

4. नींबू का रस
नींबू के रस को गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इसे सूखने पर धो लें. इससे काले धब्बे साफ होते हैं और गोरापन बढ़ता है. इससे चेहरे की चमक भी बढ़ी रहती है. रंग गोरा होता है.

https://www.youtube.com/watch?v=eBIyfSqbc0o


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular