वीडियो -मलिहाबाद ब्लाक प्रमुख ने उत्पीड़न के खिलाफ बुलंद की आवाज

0
187

पंच देव यादव
मलिहाबाद ब्लाक प्रमुख ने उत्पीड़न के खिलाफ बुलंद की आवाज*

मलिहाबाद के ब्लाक प्रमुख खुदादाद खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यदि मै क़ानूनी तौर पर गलत हूँ तो मेरी जांच कराई जाये।यदि मै सही हूँ तो मेरा उत्पीड़न बंद किया जाये और नाजयज तरीके से हमारे समर्थकों को डराया धमकाया न जाये ।

https://youtu.be/Rbzk4mfpy9Q

 
सूबे की सरकार के मुखिया योगी जी कहे तो मै इस्तीफा देने के लिए तैयार हूँ।लेकिन पूर्व मे बसपा समर्थित प्रमुख प्रत्यासी रही निशा सिंह चौहान (अनिल सिंह चौहान)जो अब भाजपा के बैनर तले आकर नाजयज दबाव बना रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here