Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeMarqueeराष्ट्रीय लोकदल  व पूर्वांचल सेना ने किया सपा प्रत्याशी के समर्थन का...

राष्ट्रीय लोकदल  व पूर्वांचल सेना ने किया सपा प्रत्याशी के समर्थन का ऐलान

राष्ट्रीय लोकदल  व पूर्वांचल सेना ने किया सपा प्रत्याशी के समर्थन का ऐलान
गोरखपुर। लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण निषाद को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया। इस संबंध में लोक दल के जिला अध्यक्ष रमेश सिंह सैंथवार व पूर्वी जोन के अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के दिशा निर्देश पर समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया गया है । उन्हें बताया कि वर्तमान समय में फर्जी नारो झूठे वादों से जनता को भ्रमित करके सत्ता हासिल करने का कुचक्र रचा जा रहा है । जनता के द्वारा दिए गए जनादेश का मजाक उड़ा कर पूरी तानाशाही से सत्ता छीन ली जा रही है । पूरी तरह से लोकतंत्र मुक्त भारत की स्थापना की जा रही है, ऐसे में सभी राजनैतिक दलों का फर्ज बनता है कि लोकतंत्र का गला घोटने वाली इन राष्ट्र विरोधी ताकतों के विरुद्ध एकजुट होकर देश को बर्बाद होने से बचाएं।
इसी क्रम में पूर्वांचल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने प्रेस क्लब सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता वार्ता में निषाद पार्टी व पीस पार्टी समर्थित सपा के उम्मीदवार प्रवीण निषाद को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। पूर्वांचल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए बीजेपी की तानाशाही को समाप्त करना होगा और वर्तमान में ऐसी तानाशाही के खिलाफ गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा में हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को बहुजन समाज पार्टी द्वारा समर्थन देने के साथ-साथ पूर्वांचल सेना भी अपना समर्थन व्यक्त करती है ताकि देश में व्याप्त निरंकुशता और तानाशाही सत्ता के खिलाफ एकता का ऐतिहासिक माहौल बने।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular