मासूम समेत किसान की पत्नी लापता

0
135
मासूम समेत किसान की पत्नी लापता
निगोहां के ब्रम्हदासपुर गांव से अपने पांच साल के बेटे को लेकर अपने मायके निकली एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों लापता हो गयी। मायके न पहुंचने पर दोनों पक्षों के लोग इधर उधर काफी तलाश किया।पर महिला समेत बेटे कुछ पता नही चल सका। जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस से किया।
ब्रम्हदासपुर गांव के रहने वाले रवि ने बताया कि
उनकी पत्नी संतोष कुमारी 30 अपने पांच साल के बेटे सरस् को लेकर जो  पास के गांव  अपने मायके रामदास पुर  के लिए  बीते सोमवार की सुबह घर से निकली थी।दूसरे दिन पता चला कि  उनकी पत्नी व बेटा अपने मायके नही पहुंची।जिसके बाद वह हैरान हो गया और अपने परिवारजनों व ससुराल पक्ष के लोगों के साथ तलाश शुरू कर दी। इधर उधर नाते रिस्तेदारी में तलाश करने पर भी न मिलने पर पति रवि ने निगोहां थाने पर मामले की तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है।
राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट 
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here