महाराणा प्रताप के चरित्र से युवाओं को सीख लेनी चाहिए

0
169
BRIJENDRA BAHADUR MAURYA …………..
महाराणा प्रताप के चरित्र से युवाओं को सीख लेनी चाहिए
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने निकाला शोभायात्रा
लख़नऊ।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा 477वीं महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ। शोभायात्रा प्रांतीय कार्यालय जापलिंग रोड से शुरु होकर बर्लिंगटन चौराहा स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा तक पुरे हर्षोल्लास के साथ आई। महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पण किए गए। शोभा यात्रा का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रतापगढ़ से सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप का व्यक्तित्व ऊर्जा से भरा हुआ है इसलिए इनके व्यक्तित्व को पाठ्यक्रमों में सरकार को इन्हें शामिल करना चाहिए।सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री का नारा सबका साथ सबका विकास के साथ तमाम ऐसी योजनाएं हैं जिससे समाज को आर्थिक तथा सामाजिक रुप से उन्नति हो सकती है और इसके लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा भविष्य में अनेक प्रकार की योजनाओं को समेटे हुए हैं जिसमें सामूहिक विवाह पर जोर,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अंधविश्वास,कुप्रथाएं तथा भ्रूण हत्या बंद करवाना तथा  महिला सशक्तिकरण के माध्यम से शिविरों के माध्यम से स्वरोजगार के लिए ट्रेनिंग देना आदि शामिल है।इसके साथ ही भविष्य में इस प्रकार की योजनाएं रहेंगी की महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर क्षत्रिय समाज के सामाजिक संगठनों को एकता के सूत्र में बांधा जाएगा तथा उनके सहयोग से महाराणा प्रताप जयंती को पूरे भारत में विजय पर्व दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार से आग्रह किया जाएगा।
महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर शोभायात्रा में  उपस्थित उत्तर प्रदेश के अभियान प्रभारी एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू ने कहा कि उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में महाराणा प्रताप की जयंती को विजय पर्व के रूप में मनाया जा रहा है।इसके साथ ही जो युवा संगठन शोभा यात्रा में सहयोग कर रहे हैं वह सब बधाई के पात्र हैं।उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि महाराणा प्रताप के त्याग और बलिदान की जिन गौरव गाथाओं को लेकर महाराणा प्रताप को याद किया जा रहा है उनके व्यक्तित्व एवं चरित्र से युवाओं को सीख लेनी चाहिए। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उदय सिंह शंकर सिंह ने कहा कि महासभा की ओर से पूरे प्रदेश में सदस्यता तथा जन जागृति अभियान शुरू किया जाएगा।राष्ट्रीय महासचिव विरांगना प्रभारी पुष्पा चौहान ने कहा कि वीरांगनाओं को भी घर से निकलकर संगठन के अभियान को मजबूत करना होगा।शोभायात्रा के संयोजक युवा समन्वयक उत्तर प्रदेश, प्रीति कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं के हित एवं अधिकारों के लिए समस्त राजनीतिक दल योजनाएं तो बनाते हैं लेकिन क्रियान्वयन नहीं इसलिए पूरे प्रदेश में युवा संस्कार शिविर के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संगठन की योजनाएं हैं। इसके साथ छात्र संघ चुनाव अनिवार्य रूप से कराए जाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है।शोभा यात्रा के कार्यक्रम में अंशु ठाकुर अवनी सिंह अभिषेक सिंह मनोज सिंह अनूप सिंह विशव दीप सिंह अखिलेंद्र सिंह महेंद्र सिंह आशुतोष सिंह अंजनी सिंह आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here