मथुरा की लठमार होली पर आया संकट

0
102

लखनऊ: मथुरा में यमुना तीरे प्रस्तावित दो दिवसीय रंगोत्सव के आयोजन पर रोक लगाने की मांग करने वाली एक याचिका पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने आज उत्तर प्रदेश सरकार से एक रिपोर्ट मांगी. दरअसल, राज्य सरकार की योजना मथुरा और बरसाना में पारंपरिक लट्ठमार होली मनाने के अवसर पर 23 और 24 फरवरी को रंगोत्सव का आयोजन करने की है. न्यायमूर्ति जवाद रहीम की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने राज्य सरकार, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण , राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और ब्रज श्रद्धालु विकास परिषद को नोटिस जारी कर 23 फरवरी तक उनका जवाब मांगा.

हालांकि, अधिकरण ने हेमा मालिनी को नोटिस जारी नहीं किया जो मथुरा से भाजपा सांसद हैं. हरित अधिकरण ने उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण को मथुरा स्थित ऐतिहासिक विश्राम घाट के पास यमुना के डूब वाले इलाके में आयोजन स्थल का मुआयना करने का निर्देश दिया है. साथ ही, सुनवाई की अगली तारीख 23 फरवरी से पहले एक रिपोर्ट भी सौंपने को कहा है.

अधिकरण का निर्देश मथुरा के एक संगठन श्री माथुर चतुर्वेद परिषद की याचिका पर आया है जिसने वहां दो दिवसीय कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है.

https://www.youtube.com/watch?v=PBLx74WM1t8


9918956492 को अपने मोबाइल में avadhnama news के नाम से सेव करे और अपना नाम जिला हमे व्हाट्सएप्प करें 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here