पढ़े पूरी खबर-मंदिर का घंटा कर लिए थे चोरी और फिर हुआ ये

0
186
बृजेन्द्र बहादुर मौर्या की रिपोर्ट….
लाखो का माल बरामद
मंदिर का घण्टा और दानपत्र भी किया था चोरी
फ़ोटो- पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर
लखनऊ। पिछले कुछ समय से राजधानी के आशियाना थाने से कई मामले के खुलासे के साथ ही अपराधियो की गिरफ्तारी हो रही है।इसी कर्म में रविवार को एक और चोरो के गिरोह का पर्दाफाश आशियाना थाने के अंतर्गत हुआ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ तथा पुलिस अधीक्षक उत्तरी के दिशा निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में यह कार्यवाही की गई।प्राप्त जानकरी की अनुसार सीओ कैंट डॉ० धर्मेंद्र कुमार यादव के  नेतृव में थाना प्रभारी आशियाना और उनकी पुलिस टीम ने तीन शातिर चोरो को घेराबंदी करके लाखो का माल बरामद किया है।चोरो के इस गिरोह ने आसपास के थाना क्षेत्रो में आतंक मचा रखा था।गिरोह पीजीआई थाना क्षेत्र तथा आशियाना थाना क्षेत्र में वारदातो को अंजाम देता था। मुखबिर की सूचना पर आधार पर आशियाना पुलिस ने घेराबंदी करके अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुए अपराधियों के नाम साजिद पुत्र अबरार निवासी काशीराम कॉलोनी थाना पारा, किशन कुमार उर्फ पंडित पुत्र शंभूशरण निवासी हंस खेड़ा थाना पारा तथा साहिल पुत्र अंसार निवासी सालेह नगर थाना आशियाना के है।पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैनिक नगर के एक मंदिर से घंटा तथा दानपात्र भी चोरी किया था जिसमें मंदिर का घंटा उन्होंने बेच दिया था तथा दानपात्र के रुपयों को आपस में बांट लिया था। एक अपराधी ने बताया कि इनके गिरोह का सरगना साहिल है तथा साहिल कई बार मुकदमों में जेल जा चुका है इसके साथ ही सन 1999 में हजरतगंज पुलिस की अभिरक्षा में फरार भी  हो गया था। आशियाना पुलिस के इस गुड वर्क में शामिल पुलिस टीम में मुख्य रूप से सतेंद्र राय ( थाना प्रभारी),शहाबुद्दीन (उप निरीक्षक),विमल कुमार(कांस्टेबल ),सुमित (कांस्टेबल) तथा प्रिंस यादव (कांस्टेबल) रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here