Saturday, May 11, 2024
spot_img
HomeMarqueeअयाज़ अंसारी गुल्लू ने महुवापार आगजनी से पीड़ित 193 बच्चों की पढ़ाई...

अयाज़ अंसारी गुल्लू ने महुवापार आगजनी से पीड़ित 193 बच्चों की पढ़ाई का लिया जिम्मा

join us 9918956492……………………………..
अयाज़ अंसारी गुल्लू ने महुवापार आगजनी से पीड़ित 193 बच्चों की पढ़ाई का लिया जिम्मा
टाण्डा अम्बेडकरनगर।टाण्डा नगर के बगल सरयू नदी के दूसरे किनारे पर बसे माँझा महुआपार कला में भीषण आगजनी के बाद जहाँ अभीतक सरकारी स्तर से कोई उचित सुविधा नहीं दी गई है वही दूसरी तरफ टाण्डा नगर के युवा समाजसेवी सपा नेता मोहम्मद अयाज़ अंसारी गुल्लू ने आगजनी से पीड़ित परिवारो के बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा लेते हुए उनको कापी किताब स्कूल बैग सहित सारी सुविधा मुहैय्या कराते हुए उनके पढ़ाई का सारा बंदोबस्त किया इस मौके पर बच्चों के परिवार वालो के चेहरे पर ख़ुशी के आंसू दिखाई पड़ रहे थे।
           टाण्डा नगर के सरयू पार उत्तर तरफ स्थित माँझा महुआपार कला में बीते मंगलवार 25 अप्रैल को खाना बनाते समय भीषण आग लग गई थी जिससे गांव के लगभग 238 घरो पर आग ने अपना कहर बरपा दिया और इन घरो के लोगो पर तन पर कपड़े के सिवा कुछ और नहीं बचा आगजनी से पीड़ित परिवारो को बस्ती जनपद के  प्रशासन की तरफ से अभीतक कोई राहत सामग्री उपलब्ध नहीं हो सकी है और न ही इन परिवारो के सर पर अभीतक किसी का साया पड़ा है इन 238 परिवारो के लोग इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन को मजबूर है लेकिन टाण्डा नगर के युवा समाजसेवी सपा नेता मोहम्मद अयाज़ अंसारी गुल्लू ने आगजनी से पीड़ित 193 बच्चों की पढ़ाई का पूरा जिम्मा लेते हुए उनको अच्छी शिक्षा देने के लिए कापी किताब स्कूल बैग के साथ ही पेन व पेंसल तक मुहैय्या कराई और उनके उज्जवल भविष्य के साथ ही अच्छी शिक्षा के लिए स्कूल में अध्यापक तक नियुक्त करने की बात कही इस मौके पर सभी बच्चों को जिनके स्कूल बैग आगजनी में जलकर राख हो गए थे उनको पढ़ाई की सामग्री देते हुए कहाँ की इन आगजनी से पीड़ित लोगो के जख्मो पर मरहम लगाने से ज्यादा यहाँ के बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है इसीलिए इनकी शिक्षा के साथ किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए इस लिए इनको हिन्दी अग्रेज़ी के साथ ही अन्य किताबे भी युवा समाजसेवी सपा नेता मोहम्मद अयाज़ अंसारी ने मुहैय्या कराकर इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया इस मौके पर बच्चों के परिवार वालो के चेहरे पर ख़ुशी के आंसू दिखाई पड़ रहे थे इस मौके पर कमर अहमद क़ुतुब आलम प्रबंधक सी इंग्लिस एकेडमी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular