प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद का फूल मालाओं के साथ किया गया स्वागत

0
202
join us-9918956492—————————————————-
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े——————————– 
प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद का फूल मालाओं के साथ किया गया स्वागत

टाण्डा अम्बेडकरनगर।समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मो एबाद का हंसवर बाजार में युवजन सभा के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाद सिद्दीकी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव मुजीब अहमद सोनू , लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव फैज़ान खान सहित  सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे ।


समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद अपने दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद अम्बेडकरनगर आये जनपद आगमन की खबर पाकर मोहम्मद एबाद के समर्थक काफी गदगद दिखाई दिए इसके साथ ही जनपद भ्रमण के दौरान मोहम्मद एबाद ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई के लिए उनसे मुलाकात किया इस मौके पर मोहम्मद एबाद ने जनपद के हंसवर , सिकन्दरपुर , अकबरपुर , इल्तिफ़ातगंज , अलनपुर , टाण्डा आदि जगहों पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई किया इस मौके पर जगह जगह प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।जनपद के हंसवर बाजार में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद ने कहा की समाजवादी लोगो ने हमेशा संघर्ष किया है और यह संघर्ष हमेशा जारी रहेगा ।समाजवादी पार्टी ने कभी झूठ की राजनीती नहीं की है और आने वाले समय में झूठ की राजनीती करने वालो को जनता बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी।इस मौके पर यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव मुजीब अहमद सोनू , लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव फैज़ान खान , युवजन सभा के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाद सिद्दीकी , नगर अध्यक्ष सैय्यद कसीम अशरफ ,सैय्यद नोमान अहमद , जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड मोहम्मद सईम , सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

https://www.youtube.com/watch?v=eBIyfSqbc0o


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here