जल्दबाजी में ओआरएस के पैकेट को फेक दिया कूड़े में

0
196

स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के मद्देनजर व्यवस्था सुधारने में लगा महकमा
साफ़ सफाई कराते दिखे अधिकारी

जल्दबाजी में ओआरएस के पैकेट को फेक दिया कूड़े में

अवधनामा ब्यूरो

गोरखपुर/सहजनवा । शासन के निर्देश् पर् जिले की औव्वल सीएचसी सहजनवा के निरीक्षण के लिए स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का रविवार का दिन निश्चित है । पहले से ही यहाँ की दुर्व्यवस्था को देख रहे विभागीय महकमा निरीक्षण के दौरान कोइ कोर कसर न रह जाय उसे दिन भर सुधारने में लगा रहा। पहले जहाँ गन्दगी का अम्बार लगा रहता था उसकी साफ़ सफाई करा कर चका चक करने में कर्मचारी व अधिकारी दिनभर लगे थे । हर तरफ चकाचक दिखाई दे रहा, केवल अस्पताल परिसर में लगा हैंडपम्प मुँह चिढ़ा रहा । यही नही गोदाम में बेकार पड़ी दवाईयों को पहले से ठिकाने लगा दिया गया और इसी हड़बड़ी में ओआरएस के पैकेटों को कूड़े में फेंक दिया गया। बहुत सी कमियों को विभागीय अधिकारियों द्वारा छुपाने की कोशिश की जा रही है। बाहर हाल अब निरीक्षण के बाद ही पता चल पाएगा कि जिम्मेदार लोग यहां की कितनी कमियों को छिपाने में सफल होते है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here