Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeMarquee‘’खेलो भारत मिशन’’ को मिलकर करें साकार - दयाल चंद गर्ग

‘’खेलो भारत मिशन’’ को मिलकर करें साकार – दयाल चंद गर्ग

join us-9918956492——————-
सनातन धर्म पब्लिक स्कूल, पूर्वी पंजाबी में बास्केट बाल टूर्नामेंट 2017- 18 का हुआ आयोजन

लडकियों में सचदेवा और लडकों में बाल भारती विजेता

अर्जुन सम्मान विजेता प्रशांति सिंह ने किया सम्‍मानित

‘’खेलो भारत मिशन’’ को मिलकर करें साकार – दयाल चंद गर्ग

नई दिल्ली – पूर्वी पंजाबी बाग स्थित सनातन धर्म पब्लिक स्कूल, विद्यालय में सीबीएसई बास्केट बाल टूर्नामेंट क्लस्टर xx का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में 131 विद्यालयों और 237 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें चार विभागों U-17 और U-19 लड़कियां और U -17 और U -19 लडकों की टीमों ने पहली बार हिस्‍सा लिया।

U – 17 लड़कियों की टीमों में फाइनल मैच सचदेवा पब्लिक स्कूल और ममता मॉडर्न स्कूल के बीच में हुआ जिसमे सचदेवा पब्लिक स्कूल ने ट्राफी हासिल की।

U – 17 लडकों की टीम के फाइनल में बाल भारती पब्लिक स्कूल गंगाराम एंड बाल भारती पब्लिक स्कूल पीतमपुरा पहुंचे। बाल भारती पब्लिक स्कूल, गंगाराम मार्ग ने ट्राफी हासिल कर जीत का झंडा फहराया।

U – 19 लड़कियों की केटेगरी के फाइनल्स में मोंट फोर्ट स्कूल- अशोक विहार और मॉडर्न स्कूल – बाराखम्बा रोड पहुंचे। इस कैटेगरी में मोंट फोर्ट स्कूल- अशोक विहार ने जीत हासिल की।

U – 19 लडकों की केटेगरी का फाइनल मैच मॉडर्न स्कूल और मम पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। और इस राउंड में मम पब्लिक स्कूल ने जीत की ट्राफी हासिल की।

सनातन धर्म पब्लिक स्‍कूल के चेयरमैन दयाल चंद गर्ग के मुताबिक हमारा मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपने ‘’खेलो भारत मिशन’’ को साक्षात करने और बच्‍चों और अभिभावकों में इसका अलख जगाना है। उन्‍होंने यह आश्‍वासन दिया कि भविष्‍य में भी इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहेंगी। इस मौके पर सनातन धर्म पब्लिक स्‍कूल की प्रिंसिपल सुमन गांधी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्‍चों को आत्‍मबल मिलता है।

इस समारोह का समापन विद्यालय में आयोजित किया गया जिसकी मुख्य अतिथि प्रशांति सिंह “अर्जुन सम्मान, बास्केट बाल -2017) को बनाया गया जिन्होंने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया | इस समारोह में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य कोच तथा खिलाड़ियों ने बढचढ कर हिस्‍सा लिया।

https://www.youtube.com/watch?v=Ai63RihKTIE&t=2s


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular