एसडीएम ने नकल पकड़ने का निकाला नायाब तरीका।

0
159

परीक्षा केन्द्र पर मिली सामूहिक नकलस्टिंग ऑपरेशन करने के लिए कई पत्रकारों के साथ बाइक पर बैठ पहुँचे।
यूपी मैनपुरी के थाना घिरोर के ग्राम कोसमा में स्थित चौधरी राजाराम इंटर कॉलेज में हो रही थी सामूहिक नक़ल।

पिछली वर्ष सरकार द्वारा नकल रोकने के लिए किये गये सारे प्रयास बेकार गये। वहीं इस बार परीक्षा में सख्ती के चलते परीक्षा केन्द्रो पर सन्नाटा छाया हुआ है। सचल दल द्वारा सघन चैकिंग के चलते विद्यालय संचालक व नकल कराने वाले परेशान है।
उप जिलाधिकारी घिरोर देवेंद्र सिंह ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान चौधरी राजाराम इंटर कॉलेज कोसमा में परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का निरीक्षण करने पर सामूहिक नकल प्रकाश में आयी। एसडीएम के स्कूल में में प्रवेश करते ही सेंटर से बच्चे अपनी अपनी कापियां लेकर अपने अपने कक्ष की ओर भागने लगे एसडीएम ने बीडीओ ग्राफी कर केन्द्र व्यवस्थापक के विरूद्ध अभियोग दर्ज कराया उन्होंने बताया कि किसी भी कीमत पर नकल नही होने दी जायेगी।

क्या कहा जिलामंत्री अरुण प्रताप सिंह चौहान–
समाज सेवा के नाम पर बच्चो के भविष्य से खिलबाड़ कर रहे संवेदना फाउंडेशन के संस्थापक धर्मवीर सिंह राही इनके दोमुंहे चरित्र का पर्दाफाश हुआ है। जिलाधकारी को इसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here