Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeMarqueeअपर महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल का एस. एस. बी. बोंगाईगांव सेक्टर का...

अपर महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल का एस. एस. बी. बोंगाईगांव सेक्टर का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम आज सम्पन्न

JOIN US-9918956492——————————————-
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े————————- 
बोंगाईगाँव, श्री ज्योतिर्मय चक्रवर्ती , अपर महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल का एस एस बी बोंगाईगाँव सेक्टर का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम आज सम्पन्न हो गया।

श्री चक्रवर्ती अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत कल सेक्टर मुख्यालय , बोंगाईगाँव पधारे थे। अपने भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होने सेक्टर मुख्यालय , बोंगाईगाँव , एस एस बी की 6 ठी वाहिनी, रानीघुली की सीमा रक्षा चौकी दादगीरी और क्षेत्र मुख्यालय , बोंगाईगाँव का भ्रमण किया। अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान श्री चक्रवर्ती ने बल के अधिकारियों और जवानों से विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया और उनकी हौसला आफजाई की।

भ्रमण कार्यक्रम के तहत कल एस एस बी सेक्टर मुख्यालय , बोंगाईगाँव पंहुचने पर अपर महानिदेशक महोदय का स्वागत श्री अमित कुमार , उप- महानिरीक्षक , एस एस बी बोंगाईगाँव सेक्टर ने सेक्टर मुख्यालय एवं इसकी इकाईयों के अधिकारियों के साथ किया।
इस अवसर पर 6 ठी एस एस बी वाहिनी के सेनानायक श्री जीतेंद्र गुप्ता , 15 वीं एस एस बी वाहिनी के द्वीतीय सेनानायक श्री दिनेश चंद्र यादव , 31वीं एस एस बी वाहिनी के सेनानायक श्री चन्द्रकान्त उपाध्याय , कोकराझार एरिया के क्षेत्र संगठक श्री बी एस थारकोटि , 64 वीं एस एस बी वाहिनी के द्वीतीय सेनानायक श्री प्रकाश , श्री एस एम दास , स्टाफ अफसर प्रशासन, बोंगाईगाँव सेक्टर मुख्यालय , श्री जीवन सिंह , उप- क्षेत्र संगठक , बोंगाईगाँव एरिया, श्री टी म्हार , सहायक सेनानायक (मंत्रलिक), डॉ टी एस सिंह , सहायक सेनानायक (पशु चिकित्सा), श्री घनश्याम मीणा, सहायक सेनानायक, श्री पी एस रावत, उप क्षेत्र संगठक , श्री पी एस सामल, आहरण एवं वितरण अधिकारी एवं डॉ नागेंद्र पति त्रिपाठी , सहायक प्रचार अधिकारी एवं सेक्टर मुख्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

——————————————————————————————————————
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular