अनियंत्रित कार सवार ने छात्रों को रौंदा एक छात्र की मृत्यु दो गंभीर रूप से घायल

0
239
अनियंत्रित कार सवार ने छात्रों को रौंदा एक छात्र की मृत्यु दो गंभीर रूप से घायल
मोहनलालगंज लखनऊ मोहनलालगंज में आज सुबह सूर्य इंजीनियरिंग कॉलेज के पास लखनऊ रायबरेली हाईवे पर अनियंत्रित कार सवार ने स्कूटी सवार व मोटरसाइकिल सवार छात्रों को जोरदार टक्कर मारी मौके पर पहुंचे राहगीरों ने देखा स्कूटी सवार की दुर्घटना में मृत्यु हो गई मोटरसाइकिल सवार छात्रों को गंभीर चोटें आई राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी काफी देर बाद पुलिस पहुंची स्कूटी सवार छात्र व अन्य मोटरसाइकिल सवार छात्रों को लेकर सीएससी मोहनलालगंज आई जहां पर डॉक्टरों ने स्कूटी चला रहे छात्र सौरभ पटेल को मृत घोषित कर दिया व मोटरसाइकिल सवार छात्रों को ट्रामा रिफर किया जो कि गंभीर रूप से घायल थे
जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार मृतक छात्र सूर्या इंजीनियरिंग कॉलेज में बीते द्वितीय वर्ष का का छात्र था पीछे से आ रही तेज रफ्तार Alto कार जिसका नंबर यूपी 32 HX 42 32 ने जोरदार टक्कर मारी इससे स्कूटी सवार सौरभ पटेल की मृत्यु हो गई और बाइक सवार दो युवकों को गंभीर चोटें आई जिनकी हालत बड़ी नाजुक बनी हुई है कार चालक सूर्य प्रकाश निवासी संजय नगर लखनऊके पुलिस ने हिरासत में  लेकर मुकदमा मुकदमा दर्ज किया|
राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट 
———————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here