Monday, September 22, 2025
spot_img
HomeMarqueeमानदेय को लेकर शिक्षक प्रेरक और पुलिसकर्मियों के बीच हुआ पथराव

मानदेय को लेकर शिक्षक प्रेरक और पुलिसकर्मियों के बीच हुआ पथराव

SATEESH SANGAM———- 

मानदेय को लेकर शिक्षक प्रेरक और पुलिसकर्मियों के बीच हुआ पथराव

3 साल से मानदेय न मिलने को लेकर शिक्षक प्रेरकओं ने विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे तभी उपद्रवी भीड़ को देख पुलिस प्रशासन ने प्ररकओं पर लाठीचार्ज किया। 
राजधानी लखनऊ के बालिंटन चौराहा के पास शिक्षक प्ररकओं और पुलिस कर्मियों में पथराव हुआ। जिसकी वजह से कई प्रेरकओं को गंभीर चोट भी आई।


सालों से रुके मानदेय को लेकर कई जिलों से आये शिक्षकों ने विधानसभा का घेराव कर मुख्यमंत्री को ग्यापन देने निकले तभी बेकाबू भीड़ को देख पुलिस प्रशासन ने लाठी चार्ज कर दिया जिसके बाद कई शिक्षकों को गंभीर चोट आई

आप को बता दे कि 3 साल से शिक्षक प्रेरकओं को मानदेय नहीं मिला है साथ ही वर्तमान सरकार के चुनावी घोषणा में यह वादा किया गया था कि यूपी में सरकार बनते ही आँगनवाड़ी, शिक्षामित्रों, के साथ शिक्षक प्ररकओं की मांगों पर अमल किया जाएगा पर सत्ता में आये 5 महीनों बाद भी इस सभी प्ररकओं की बातों को नजरंदाज किया जा रहा है। जिसे देख सभी प्ररकओं को ऐसे कार्यो को करने के लिए लेकर मजबूर हुए। 
पथराव में घायल सुमित यादव बताते है 
कि कई महीनों से लगातार शिक्षक प्रेरक अपनी मांगों को लेकर जगह जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जहां पर हम लोग भी अपनी प्रमुख मांगों को लेकर विधानसभा का शांतिपूर्ण घेराव करने जा रहे थे तभी पुलिस प्रशासन ने बिना बताए हम शिक्षक प्ररकओं पर लाठीचार्ज कर दिया जिसके बाद हमारे कई साथियों को गम्भीर चोट भी आई। 
आगे बताते है कि गंभीर चोट आने के बाद भी पुलिस प्रशासन की डर से आस पास के चिकित्सक एडमिट करने के लिए मना कर है। साथ 108 एम्बुलेंस मदत करने से इनकार कर रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=kMFCjzj29nE&t=1s


अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadh news सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular