Tuesday, November 11, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshपुराने हाई कोर्ट परिसर से लाखों रुपये के समान की चोरी

पुराने हाई कोर्ट परिसर से लाखों रुपये के समान की चोरी

देखे पूरी खबर——————————————–
लखनऊ|हाई सिक्यॉरिटी के बीच चोर पुराने हाई कोर्ट परिसर से लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और एसी के पाइप काट ले गए। रविवार सुबह इसकी जानकारी होने पर कर्मचारियों में खलबली मच गई। गेट से लेकर परिसर के भीतर तैनात सीआरपीएफ जवानों से पूछताछ के बाद वजीरगंज पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने काफी छानबीन की लेकिन चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के ज्यादातर अनुभागों के फैजाबाद रोड की नई इमारत में शिफ्ट होने की वजह से पुराने परिसर में सन्नाटा पसरा है। इसका फायदा उठाकर चोरों ने करीब दो दर्जन एसी के स्टेबलाइजर निकाल लिए। एसी के कॉपर पाइप और कई अन्य उपकरण भी काट ले गए।

रविवार को किसी जरूरी दस्तावेज की तलाश करने पहुंचे कर्मचारियों को इसकी जानकारी हुई। कर्मचारियों की सूचना पर न्यायिक अधिकारी सुंदरलाल ने गेट के परिसर तक तैनात सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की, लेकिन किसी को घटना की जानकारी नहीं थी। सुंदरलाल की सूचना पर पहुंची वजीरगंज पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पीछे वाले गेट से अंदर वाले रास्ते के पास खिड़की खुली मिली।

वजीरगंज के इंस्पेक्टर का कहना है कि खिड़ी से एसी निकालकर चोरों ने भीतर आने का रास्ता बनाया। इसके बाद बड़े इत्मिनान से दो से तीन दिन तक बिजली उपकरण निकालकर ले जाते रहे। चोर कई दिनों तक बिल्डिंग के हर कमरे को खंगालते रहे। इससे पुलिस की चौकसी पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। कोर्ट के चारों तरफ कैसरबाग और वजीरगंज पुलिस का पहरा रहता है।

अलमारियों में बंद हैं अहम दस्तावेज

हाई कोर्ट का कामकाज नए परिसर में शुरू होने के बाद दस्तावेजों को वहां पहुंचाने का काम अभी चल ही रहा है। बहुत सारे अहम दस्तावेज पुरानी बिल्डिंग की अलमारियों में बंद हैं। पुलिस की इस लापरवाही से इन दस्तावेजों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। रविवार से सीआरपीएफ सुरक्षा भी पुराने परिसर से हटा दी गई है।


विज्ञापन

हमें सभी जिलों में ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर और विज्ञापन प्रतिनिधि की जरुरत है संपर्क करे-9918956492

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular