नाराज किसान यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन

0
142
आधा दर्जन गाँवो को जोड़ने वाली सड़क अधूरी पड़ी होने से नाराज किसान यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन
मोहनलालगंज।निगोहा कस्बे से ग्रामीण क्षेत्र में कई गाँवो को जोड़ने वाली सड़क मीरखनगर नगर सहित करीब आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली सात किलोमीटर की डेढ़ साल से अधुरी पड़ी सड़क होने के चलते गुरुवार को नाराज किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मीरखनगर मार्ग किनारे करनपुर गांव के पास धरना प्रदर्शन किया। वही शांति व्यवस्था हेतू सर्किल के सभी थाने की भारी पुलिस बल के साथ पीएसी बल भी मुस्तैद रहा। धरने की सूचना पर एसडीएम,व सीओ मोहनलालगंज मौके पर पहुंचे। जिसके बाद एसडीएम के द्वारा 31 मार्च तक सड़क पूरी करने का लिखित आश्वाशन देने के बाद धरना समाप्त किया। लखनऊ -रायबरेली  हाइवे निगोहा कस्बे से स्टेशन रोड से  मीरखनगर तक जाने वाली सड़क कई गांव को जोड़ती है। जिसकी दूरी करीब 7 किलोमीटर की है।यह सड़क जर्जर होने के चलते सन 2016 में इस  सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इसका ठेका उठा जिसे मेसर्स नारायण एसोसियेट ने लिया और शर्त के मुताबिक यह सड़क एक साल के भीतर 31 दिसम्बर 17 तक बन जानी थी। पर यह सड़क डेढ़ साल  होने  के बाद भी नही बन पाई और अधूरी पड़ी है। जिसको लेकर टिकैत गुट के तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने  किसान साथियों के साथ बीते मंगलवार को उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी मोहनलालगंज के साथ निगोहां थाने पर धरने का ज्ञापन सौंपा था। जिसके मुताबिक गुरुवार को किसान नेता अम्बरीष वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने निगोहां मीरखनगर मार्ग पर करनपुर गांव के पास अपने सैकडों साथियों के साथ धरना प्रदर्शन किया।वही शांति व्यवस्था हेतू सर्किल के सभी थाने की भारी पुलिस बल के साथ पीएसी बल भी मुस्तैद रहा। धरने की सूचना पर एसडीएम, व सीओ मोहनलालगंज मौके पर पहुंचे। जिसके बाद एसडीएम के द्वारा 31 मार्च तक सड़क पूरी करने का लिखित अस्वाशन दिया जिसके बाद किसान यूनियन ने धरना समाप्त किया। एसडीएम चन्दन लाल पटेल ने बताया कि विभाग अभियंता निर्माण खण्ड दो अनिल यादव ने लिखित पत्र दिया है।कि 15 दिन के भीतर काम पूरा करा देंगे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here