Tuesday, November 11, 2025
spot_img
HomeMarqueeचौका नदी मुहाने को भू-माफियायों से खाली कराने के लिए ली जाएगी...

चौका नदी मुहाने को भू-माफियायों से खाली कराने के लिए ली जाएगी अन्य बारों की भी मदद: ए.ऍफ़.टी.बार एसोसिएशन

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA……
चौका नदी मुहाने को भू-माफियायों से खाली कराने के लिए ली जाएगी अन्य बारों की भी मदद: ए.ऍफ़.टी.बार एसोसिएशन

संघर्ष के लिए गठित होंगी तीन टीमें: डी.एस.तिवारी

 चौका नदी मुहाने की हजारों बीधे जमीन को पाटकर कब्जा जमाए भूमाफियाओं के विरुद्ध आवाज उठाने वाले सीतापुर जनपद के भूतपूर्व-सनिकों के प्रतिनिधि-मंडल से मुलाकात के पश्चात आज ए.ऍफ़.टी. बार एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी विजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में बार-सदस्यों की आपात मीटिंग आहूत की गई जिसमें इस चुनौती सम्बन्धित  विषय पर विचार-विमर्श किया गया.            विजय कुमार पाण्डेय ने सदस्यों को बताया कि विषय-सम्बन्धी सूचना जिलाधिकारी सीतापुर को प्रेषित की जा चुकी है यदि उनके द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाता है तो बार का एक प्रतिनिधि-मण्डल माननीय मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन देगा यदि आवश्यकता पड़ी तो हम अन्य बारों से भी मदद की अपील करेंगें अंत में हम माननीय उच्च-न्यायालय जायेंगे.            बार के वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व महामंत्री डी.एस.तिवारी ने मुहाने पर कब्जा जमाएँ भू-मफियायों से मुहाने को खाली कराने और चोका नदी के बेसिन को पुनः जल-प्रवाह के लिए सक्रिय करने के लिए इस संघर्ष में कुछ अधिवक्ताओं की तीन टीमें बनाई जाय एक टीम लिखित कार्यवाही का कार्य-भार सम्भाले, दूसरी टीम अन्य बारों से सम्पर्क करे और तीसरी टीम क़ानूनी विकल्पों पर विचार करें.     पूर्व-कोषाध्यक्ष आर.चंद्रा ने कहा  बेहता, रेउसा, बिसवां, महमूदाबाद और रामपुर-मथुरा ब्लाक की दयनीय स्थिति के मद्देनजर अब हमे अधिक इन्तजार नहीं करना चाहिए क्योंकि मानसून 15-20 जून को आ जायेगा और जुलाई तक इन क्षेत्रों में जल-प्लावन की स्थिति आ जाएगी इसलिए बार हमें जो जिम्मेदारी सौपेंगी हम उसको करने के लिए तैयार है.                                              

अधिवक्ता रोहित कुमार, अनुराग मिश्रापारिजात बेलोराश्रीमती कविता मिश्रासुश्री कविता सिंह वी.पी.पाण्डेयडी.के.पाण्डेय .  डा.आशीष अस्थानाआशीष कुमार सिंहसूर्य भान सिंहजे.एन.रायहेमलताआर.एन.त्रिपाठी एवं  के.के.एस.बिस्ट ने संघर्ष में बार के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया जिसका उपस्थित सदस्यों स्वागत किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular